Real Meaning Of Bhopali: भोपाल का नाम कैसे पड़ा? क्या भोपाली का मतलब होमोसेक्शुअल होता है

Real Meaning Of Bhopali: कश्मीर फाइल्स के निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने कहा है कि भोपाली का मतलब होमोसेक्शुअल होता है;

Update: 2022-03-25 08:20 GMT

Real Meaning Of Bhopali: कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के एक इंटरव्यू से मध्यप्रदेश और खासतौर पर राजधानी भोपाल में बवाल मच गया है. फिल्म निर्माता ने कहा है कि भोपाली का मतलब होमोसेक्शुअल होता है और मैं भोपाली नहीं हूं. लेकिन मैं पला बढ़ा भोपाल में ही हूं. इस बयान के बाद भोपालियों में खासा गुस्सा है कि निर्माता ने पूरे भोपाल के रहने वालों को समलैंगिक मतलब होमोसेक्शुअल कह दिया है। 

भोपाल का नाम भोपाल कैसे पड़ा 

भोपाली का मतलब जानने से पहले यह पता करना जरूरी है कि जिस शहर का को आज हम मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नाम से जानते हैं उस भूखंड का नाम पहले क्या था. 11 वीं शताब्दी में परमार राजा भोज ने इस शहर की स्थापना की थी और उस वक्त भोपाल का नाम 'भोजाबल' हुआ करता था। बाद में आज के भोपाल की स्थापना मुग़ल आक्रांता जो की एक अफगानी था उसने साल 1720 में की थी. उसका नाम दोस्त मोहम्मद खान था. 

दोस्त मोहम्मद खान वही है जिसने रानी कमलापति को धोखा दिया था. नाम उसका दोस्त था लेकिन काम दुश्मनों वाला था। भोपाल को नवाबों का शहर भी कहा जाता है क्योंकी यह पहले मुग़लों की रियासत हुआ करती थी. 

भोपाल का नाम भोपाल किसने रखा 

ऐसा कहा जाता है कि भोजपाल से भोपाल शब्द की व्युत्पत्ति हुई है। कहा जाता है कि भोपाल नाम भोजपाल या भोज नामक बांध से लिया गया है. ऐसा कहा जाता है कि भले यहां से रानी कमलापति के शासन के बाद मुग़लों ने इसे अपनी राजधानी बनाया हो लेकिन भोपाल का नाम किसी मुग़लियां सल्तनत वालों ने नहीं बदला है। हालांकि अकारणताओं ने यहां से सभी राजपूतों को खत्म कर दिया था और भोपाल राजवंश नहीं नवाबों का हो गया था। 

क्या भोपाली होने का मतलब समलैंगिक होना है 

फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने कहा है कि मैं भोपाल में रहा हूं, यहीं पला-बढ़ा हूं लेकिन मैं भोपाली नहीं हूं. क्योंकि भोपाली का अर्थ होमोसेक्शुअल होता है मतलब समलैंगिक। विवेक का कहना है कि भोपाल नवाबों का शहर है और नवाब बड़े रंगीन मिजाज के होते थे, वो औरतों मर्दों को एक नज़रिये से देखते थे. मतलब दोनों जेंडर के साथ संबंध बनाते थे. हालांकि विवेक ने इसके बारे में पूरी डिटेल से नहीं बताया कि वो भोपाली का अर्थ समलैंगिक होना क्यों समझते हैं. 


Tags:    

Similar News