कक्षा तीसरी से आठवीं तक के ऑनलाइन बनाए जाएंगे प्रश्न पत्र, प्रश्न बैंक का होगा निर्माण
राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा ऑनलाइन प्रश्न बैंक का निर्माण किया गया है। जिसमें सभी प्रकार के प्रश्न ऑनलाइन बनाए जा सकेंगे। मध्यप्रदेश में कक्षा तीसरी से लेकर आठवीं के प्रश्न पत्र ऑनलाइन बनाए जाएंगे।;
राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा ऑनलाइन प्रश्न बैंक का निर्माण किया गया है। जिसमें सभी प्रकार के प्रश्न ऑनलाइन बनाए जा सकेंगे। मध्यप्रदेश में कक्षा तीसरी से लेकर आठवीं के प्रश्न पत्र ऑनलाइन बनाए जाएंगे। जिसमें सभी मुख्य विषयों हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, मराठी, उर्दू, पर्यावरण अध्ययन, सामाजिक विज्ञान, गणित, विज्ञान के लर्निंग आउटकम्स आधारित प्रश्न तैयार किए जाएंगे। इसमें बहुविकल्पीय, लघु उत्तरीय सहित दीर्घ उत्तरीय प्रश्न शामिल रहेंगे। इनके माध्यम से छात्र की जहां क्षमताओं का विकास होगा वहीं वह बेहतर परिणाम भी ला सकेंगे।
बच्चों में विकसित होगी वास्तविक समझ
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एनईपी) समग्र शिक्षा प्रणाली को रटने की पुरानी प्रथा से अलग वास्तविक समझ और वास्तविक विषय के आधार पर इन प्रश्न पत्रों का निर्माण किया जाएगा। सीखने की प्रक्रिया द्वारा बच्चों में कक्षा एवं विषय अनुसार निर्धारित लर्निंग आउटकम्स विकसित करना है। इसके माध्यम से कक्षा 3 से आठवीं तक के छात्रों की आंकलन की प्रक्रिया प्रभावी होगी। इसके साथ ही समय-समय पर विभिन्न राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे में पूछे जाने वाले उच्च तार्किक क्षमता से युक्त प्रश्नों पर भी विभिन्न स्तर पर समझ बनाने की जरूरत है। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर ऑनलाइन प्रश्न बैंक का निर्माण कराया जा रहा है।
ऑनलाइन प्रश्न बैंक में बहुविकल्पीय, अनुच्छेद आधारित, सूचना पटल आधारित, तालिका आधारित, पोस्ट-चित्र आधारित प्रश्न शामिल रहेंगे। ऑनलाइन प्रश्न निर्माण के लिए आरएसके एमपी पोर्टल के आयटम बैंक मेन्यू में जाकर प्रश्न का निर्माण किया जा सकेगा। इसके लिए निर्माणकर्ता को स्वयं के यूनिक आईडी व लॉगिन पासवर्ड का उपयोग करना होगा। जिसमें कक्षा 3 से 8 तक के सभी मुख्य विषयों के लर्निंग आउटकम्स आधारित प्रश्न निर्मित किए जाएंगे। इस दौरान यह ध्यान रखना होगा कि प्रश्नों में तथ्यात्मक व भाषागत गलती नहीं होनी चाहिए। सभी प्रश्न अनुपयोगात्मक कौशल के रखे जाएं। प्रश्न निर्माणकर्ताओं को प्रत्साहित करने की दृष्टि से प्रश्न बैंक के लिए चयनित प्रश्नों के निर्माणकर्ता को उचित सम्मान देने के साथ ही मानदेय का भी प्रावधान रहेगा।
कौन बना सकेंगे प्रश्न
प्रश्न बैंक के लिए जिले के समस्त शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में अध्यापन करने वाले डाइट फैकेल्टी, एपीसी, बीआरसीसी, सीएससी, बीएसी व सभी शिक्षक स्वेच्छा से प्रश्न का निर्माण कर सकेंगे। जिसका उद्देश्य इक्कीसवीं सदी के मुख्य कौशलों समालोकचनात्मक चिंतन, रचनात्मकता, वैज्ञानिक दृष्टिकोण, समस्या समाधान आदि क्षमताओं को विकसित करना है। इस दौरान निर्माणकर्ता द्वारा अपलोड किए जाने प्रश्नों को विषय विशेषज्ञों के दल द्वारा मॉडरेट किया जाएगा। प्रश्नों की गुणवत्ता को परखने के बाद ही उच्च गुणवत्तायुक्त प्रश्नों को चिन्हित कर इसमें सम्मिलित किया जाएगा।