अर्नणव गोस्वामी की गिरफ्तारी को नरोत्तम मिश्रा ने बताया निंदनीय, कांग्रेस एवं महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना
महाराष्ट्र की मुम्बई पुलिस द्वारा आज पत्रकार अनर्णव गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी देशभर में निंदा की जा रही हैं।;
अर्नणव गोस्वामी की गिरफ्तारी को नरोत्तम मिश्रा ने बताया निंदनीय, कांग्रेस एवं महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना
भोपाल। महाराष्ट्र की मुम्बई पुलिस द्वारा आज पत्रकार अनर्णव गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी देशभर में निंदा की जा रही हैं। अर्नणव की गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री ने भी अपना बयान जारी किया। मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने इस गिरफ्तारी को बेहद निंदनीय कृत्य बताया साथ ही उन्होंने कांग्रेस एवं महाराष्ट्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि चौथे स्तम्भ को अपमानित करना यह निंदनीय कृत्य हैं। यह सरकार जब-जब सत्ता पर आती है तो सबसे पहले मीडिया पर हमला बोलती हैं। यह अपेक्षा मीडिया से करती है और उपेक्षा मीडिया की करती हैं। श्री मिश्र ने कहा कि चाहे दिल्ली हो या महाराष्ट्र या फिर भोपाल। जब इनकी सरकारें आई है तब-तब इन्होंने देश के चौथे स्तम्भ का अपमानित करने का प्रयास किया है।
मुम्बई पुलिस ने वरिष्ठ पत्रकार #ArnabGoswami को जिस तरह हिरासत में लिया है वो बेहद निंदनीय है। दरअसल ये @INCIndia का चरित्र ही है कि वह जब भी सत्ता में आती है प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ को ऐसे ही अपमानित करने का प्रयास करती है। pic.twitter.com/44xTGg8FUN
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 4, 2020
आगे वह कहते है कि सच का सामना करने की हिम्मत होनी चाहिए। लिखनेभर से सच का सामना नहीं होता है। मीडिया बंधु कमजोर वर्ग की आवाज सरकार तक पहुंचाते हैं और सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंचाते हैं। यह बेहद ही निंदनीय कृत्य है।
बता दें कि अर्नणव गोस्वामी रिपब्लिक भारत चैनल से हैं। वह तेज-तर्रार खबरों के लिए जाने जाते हैं। वह हर मुद्दे को बड़ी तेजी से उठाते हैं। उन्होंने बता दें Arnab Goswami ने अपने चैनल Republic Bharat के माध्यम से महाराष्ट्र में हुए संतों की हत्या के मामले एवं सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में सरकार को घेरा था, इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन में भी शिवसेना को आड़े हाथ लिया था. जिसके बाद से अर्नब और महाराष्ट्र सरकार आमने सामने हैं.