MP: दूसरी महिला के साथ पत्नी ने पकड़ा तो डीजीपी रैंक के अधिकारी ने पत्नी को पीटा, बेटे ने वीडियो मुख्यमंत्री शिवराज को भेजा...
भोपाल: महिलाओ के ऊपर हो रहे अत्याचार से मध्यप्रदेश दिनभर-दिन ग्राफ बढ़ता जा रहा है. अब जब लोगो की सेवा करने वाले सरकारी अफसर ही अपनों पर अत्याचार करने लगे तो जनता की रक्षा की किससे उम्मीद की जाए. बात उस वक़्त की है मध्य प्रदेश के डीजीपी स्तर के अधिकारी पुरूषोत्तम शर्मा को उनकी पत्नी ने संदिग्ध रूप से एक महिला के घर रंगे हाथों पकड़ा लिया.
डीजी स्तर के अधिकारी पुरूषोत्तम शर्मा पत्नी के द्वारा किये गए इस बर्ताव से इतना आग बबूला हुए के घर पहुंचकर पत्नी को जानवर की तरह पीटने लगे. पास बैठे बेटे पार्थ ने वीडियो बनाकर गृहमंत्री, मुख्यसचिव व डीजी को भेजकर पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की गुहार लगाई. हालांकि अभी डीजीपी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है.
पुरुषोाम शर्मा भारतीय पुलिस सेवा के 1986 बैच के अधिकारी है। यह वीडियो उनके पुत्र पार्थ गौतम शर्मा ने बनाया और इसे मुख्यमंत्री , गृहमंत्री, मुख्यसचिव व और डीजीपी को भेजा है। पुत्र ने अपने पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की गुहार भी लगाई है।
ज्ञात हो कि पार्थ गौतम शर्मा आईआरएस हैं। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देर रात डीजीपी विवेक जौहरी और एडीजी भोपाल जोन उपेन्द्र जैन से सोमवार सुबह विस्तृत जानकारी तलब की। मुख्यमंत्री के रुख को देखते हुए शर्मा पर कार्रवाई हो सकती है।