एमपीः लव जिहाद में प्रदेश सरकार का रूख सख्त, बनाया जा रहा सबसे कड़ा कानून
लव जिहाद एवं जबरिया धर्मातरण को रोकने के लिए सरकार का रूख सख्त हो गया है। सरकार द्वारा लाये जा रहे धर्म स्वातंत्र्य विधेयक 2020 में कुछ
एमपीः लव जिहाद में प्रदेश सरकार का रूख सख्त, बनाया जा रहा सबसे कड़ा कानून
भोपाल। लव जिहाद एवं जबरिया धर्मातरण को रोकने के लिए सरकार का रूख सख्त हो गया है। सरकार द्वारा लाये जा रहे धर्म स्वातंत्र्य विधेयक 2020 में कुछ और प्रावधान जोड़े जाएंगे। जिसके बाद मध्यप्रदेश में बनने वाला कानून लव जिहाद के खिलाफ अन्य राज्यों में बने कानूनों से भी सख्त होगा। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह जानकारी दी है।
आरोपी की जब्त होगी संपत्ति
गृहमंत्री ने कहा कि कानून को और ज्यादा सख्त बनाने के लिए आरोपी की संपत्ति जब्त करने और गुजारा भत्ता देने के प्रावधान को जोड़ने पर विचार किया जा रहा है।
विधानसभा में पेश होगा विधेयक
धर्म स्वातंत्र्य विधेयक 2020 को मध्यप्रदेश विधानसभा में पेश किया जाएगा। इस दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ की ओर से सीएम शिवराज को खत लिखने पर भी निशाना साधा।