MP: उपचुनाव में 11 बजे तक 14 प्रतिशत से ज्यादा हुआ मतदान, मुरैना में चली गोलियां
MP: उपचुनाव में 11 बजे तक 14 प्रतिशत से ज्यादा हुआ मतदान, मुरैना में चली गोलियां MP । मध्य प्रदेश में अब तक के सबसे बड़े उपचुनाव के लिए मतदान;
उपचुनाव में 11 बजे तक 14 प्रतिशत से ज्यादा हुआ मतदान, मुरैना में चली गोलियां
MP । मध्य प्रदेश में अब तक के सबसे बड़े उपचुनाव के लिए मतदान का कार्य जारी है। सुबह 11 बजे तक 19 जिले के 28 विधानसभा चुनाव के लिए 14;41 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किए है। जबकि मतदान करने के लिए मतदाता लम्बी लाइनो में खड़े है।
कोरोना ने 24 घंटे में की रीवा में हद पार, ले ली 3 की जान…
मुरैना में चली गोली
प्रदेश के मुरैना जिला के सुमावली विधानसभा स्थित जतावर गांव में मतदान को लेकर गोली चलने की घटना भी घटी है। बताया जा रहा है कि सुबह मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए कांग्रेस के कुछ कार्यकर्त्ता दबाब बना रहे थे। इसी बीच भाजपा कार्यकर्त्ता भी सामने आ गए और दोनो ही दल के लोगो में विवाद के बीच बन्दुकें न सिर्फ निकल आई बल्कि गोलिया भी चलाए जाने की खबर है।
हांलाकि अभी यह स्पष्ट नही हो पाया है कि गोली किस दल के लोगो ने चलाया हैं। सूचना पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुच कर स्थित को नियंत्रण कर रहे है।
रीवा: SP साहब हमें बचा ले..रोज करते है मनचले छेड़छाड़ और मारने की धमकी भी देते है…
रीवा: 65 वर्षीय महिला पर फिदा हुए युवक ने जो कुछ किया वह जानकर पुलिस भी हैरान, आरोपित गिरफ्तार…