MP : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के बदले नियम, छात्रों और शिक्षकों के लिए है जानना जरूरी, पढें खबर...
भोपाल / mp board exam 2021 : कोरोना की वहज से जहां स्कूलो का संचालन नही हो पाया। वहीं अब 10वी और 12वीं की परीक्षा को लेकर बोर्ड चिंतित है।
MP : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के बदले नियम, छात्रों और शिक्षकों के लिए है जानना जरूरी, पढें खबर…
भोपाल / Mp board exam 2021 : कोरोना की वहज से जहां स्कूलो का संचालन नही हो पाया। वहीं अब 10वी और 12वीं की परीक्षा को लेकर बोर्ड चिंतित है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इसका एक हल निकालते हुए अब छात्रों को ओएमआर सीट पर परीक्षा करवाने की व्यवस्था बना रहा हैं। ओएमआर सीट से परीक्षा लेने से एक ओर जहां छात्रों को वस्तुनिष्ठ प्रश्न हल करने होगे। वही ओएमआर सीट से मूल्यांकन के कार्य में तेजी आयेगी और छात्रो को समय पर रिजल्ट मिल सकेगा। 29 जनवरी को माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा समिति की बौठक के बाद बोर्ड परीक्षा के टाइम टेबिल की घोषणा की जायेगी।
यह भी पढ़े : विंध्य प्रदेश की मांग हुई तेज! नारायण त्रिपाठी के बाद रीवा के एक विधायक ने उठाई…
जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने इस वर्ष 10वी और 12वीं की परीक्षा में काफी नियमों में बदलाव किया है। लाकडाउन की वजह से पहले ही परीक्षा लेने में देरी हुई थी। वही नये सत्र की पढाई पूरी तरह प्रभावित रही हैं। इन सब कारणों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने निर्णय लिया है कि इस बार छा़त्रों से 50 प्रश्न हल करवाए जाएंगे। जिसमें 30 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे जिनका उत्तर ओएमआर सीट पर दर्ज करना होगा। वही शेष 20 प्रश्नों के उत्तर सीमित शब्दों में देना होगा।
जानकारी के अनुसार MP बोर्ड द्वारा सम्भावना जताई जा रही है कि बोर्ड की परीक्षा 30 अप्रैल के आखिरी सप्ताह से शुरू होकर मई के दूसरे या फिर तीसरे सप्ताह मे खत्म करने की योजना बनाई गई है। ओएमआर सीट से परीक्षा लेने पर सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि छात्रों को समय पर रिजल्अ घोषित कर दिया जायेगा। जिससे समय पर छा़त्रों को अगली कक्षा में प्रवेश दिया जा सके। और पठन पाठन का कार्य किया जा सके।