MP बोर्ड : 9वीं, 11वीं और 12वीं में सभी विषयो में NCERT लागू, पढ़िए....

MP बोर्ड : 9वीं, 11वीं और 12वीं में सभी विषयो में NCERT लागू, पढ़िए....मध्यप्रदेश में MP बोर्ड को लेकर अब एक बार फिर से NCERT लागू कर दिया गया है. आपको बता;

Update: 2021-02-16 06:35 GMT

MP बोर्ड : 9वीं, 11वीं और 12वीं में सभी विषयो में NCERT लागू, पढ़िए….

मध्यप्रदेश में MP बोर्ड को लेकर अब एक बार फिर से NCERT लागू कर दिया गया है. आपको बता दे की बोर्ड की तरफ से 9वीं से 12वीं तक गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषय का सिलेबस पिछले सत्र से ही एनसीईआरटी से पढ़ाया जा रहा है. लेकिन इस सत्र में इसे बदल दिया गया है.

ज्यादा जानकारी के लिए छात्र ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है. वेबसाइट http://www.mpbse.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

चरित्र संदेह के चलते पति बना जल्लाद, दुंधमुंही बच्ची एवं पत्नी के किए कई टुकड़े, बोरे में भरकर रखा था शव

जानकरी के मुताबिक अब सिर्फ दो ही विषय- हिंदी और अंग्रेजी होंगे. साथ ही इनकी अलग-अगल पुस्तके में भी नहीं होंगी. 

10 हजार का इनामी जबलपुर से पकड़ाया, फेसबुक से दोस्ती कर किया था युवती से रेप फिर वीडियो बनाकर

चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश सरकार को निर्देश दिया, कि वह मतदान वाले जिलों में 12 कलेक्टरों के स्थानांतरण को रद्द करे

भोपाल: 14 साल की बच्ची को ब्लैकमेल कर किया गैंगरेप, PUBG के जरिए की थी दोस्ती

Similar News