एमपी के भोपाल क्राइम ब्रांच ने तैयार की 6 हजार से अधिक बदमाशों की यूनिक आईडी

स्कॉटलैंड और यूएस पुलिस द्वारा बदमाशों की पहचान यूनिक आईडी से की जाती है। इसी तर्ज पर अब राजधानी भोपाल पुलिस ने भी इसे शुरू करते हुए बदमाशों की यूनिक आईडी तैयार की है।

Update: 2022-12-01 10:05 GMT

स्कॉटलैंड और यूएस पुलिस द्वारा बदमाशों की पहचान यूनिक आईडी से की जाती है। इसी तर्ज पर अब राजधानी भोपाल पुलिस ने भी इसे शुरू करते हुए बदमाशों की यूनिक आईडी तैयार की है। पहली बार तैयार की गई इस आईडी में भोपाल क्राइम ब्रांच ने एक अल्फाबेटिकल रजिस्टर बनाया है जिसमें शहर के आदतन बदमाशों की कुंडली तैयार की गई है। यह कुंडली बदमाशों की 14 किस्म की जानकारी के साथ तैयार की गई है। जिसमें शहर के 6327 बदमाशों को शामिल किया गया है।

चार महीने से चल रही थी प्रक्रिया

इस यूनिक आईडी को तैयार करने का विचार तकरीबन चार माह पूर्व आया था। भोपाल में कमिश्नरेट बनने के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच के तौर-तरीके समझने के लिए उस दौरान डीसीपी क्राइम अमित कुमार को मुंबई भेजा गया था। चार माह पूर्व से यह प्रक्रिया चल रही थी। मुंबई में भी बदमाशों का अल्फाबेटिकल रजिस्टर क्राइम ब्रांच द्वारा तैयार किया गया है। किसी भी बदमाश की जानकारी क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एण्ड सिस्टम (सीसीटीएनएस) में भी रहती है। जिसमें किसी बदमाश की कुंडली तलाशी जा सकती है। हालांकि इसमें कुंडली तलाशने पर ज्यादा वक्त लग जाता है क्योंकि यह पूरे देश में लाइव सर्च करता है। किन्तु अब भोपाल क्राइम ब्रांच द्वारा तैयार की गई बदमाशों की यूनिक आईडी से यह दावा किया जा रहा है कि यह पुलिस की लिए काफी मददगार साबित होगी।

वर्ष 2015 तक के बदमाशों के नाम शामिल

भोपाल क्राइम ब्रांच द्वारा तैयार किए गए इस यूनिक आईडी में वर्ष 2015 से लेकर अब तक के बदमाशों के नाम शामिल किए गए हैं। जिसमें 6327 बदमाशों की जानकारी शामिल है। हर बदमाश के बारे में 14 तरह की जानकारी रजिस्टर में दर्ज की जा रही है। डीसीपी अमित कुमार की मानें तो इसमें यूनाइटेड स्टेट्स और स्कॉटलैंड पुलिस की वर्किंग के कुछ बिंदु भी शामिल किए गए हैं। जिससे आईडी पर क्लिक करते ही बदमाश के संबंधित थानों में दर्ज अपराध सहित उसकी तारीख सामने आ जाती है। देश भर की पुलिस फिलहाल सीसीटीएनएस पर काम कर रही है। जिसमें थानों के रिकार्डेड बदमाशों का पूरा ब्योरा दर्ज है। किन्तु इसमें एक नाम के बदमाश की जानकारी सर्च करने पर देश भर के कई बदमाशों की जानकारी खुल जाती है और इसमें ज्यादा समय भी लगता है।

Tags:    

Similar News