स्टेट प्लेन से भोपाल ले जाये गये विधायक नागेन्द्र सिंह, बंसल अस्पताल में होगा ईलाज, सीएम ने पूछा हालचाल
रीवा / भोपाल । भाजपा के गुढ विधायक नागेन्द्र सिंह को बेहतर ईलाज के लिये मंगलवार को मप्र शासन के स्टेट प्लेन से भोपाल ले जाया गया है। जंहा;
स्टेट प्लेन से भोपाल ले जाये गये विधायक नागेन्द्र सिंह, बंसल अस्पताल में होगा ईलाज, सीएम ने पूछा हालचाल
रीवा / भोपाल । भाजपा के गुढ विधायक नागेन्द्र सिंह को बेहतर ईलाज के लिये मंगलवार को मप्र शासन के स्टेट प्लेन से भोपाल ले जाया गया है। जंहा उनका ईलाज बंसल अस्पताल में होगा। दोपहर चोरहटा हवाई पट्रटी से वे भोपाल के लिये रवाना हो गये।
यह भी पढ़े : Rewa-Singrauli Rail Line का रास्ता साफ़
अस्पताल में थें भर्ती
ज्ञात हो कि विधायक श्री सिंह का ब्लड शुगर बड़ गया था। जिसके चलते उन्हे शनिवार की देर रात 11 बजे संजय गांधी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था। उनके स्वस्थ में सुधार हुआ है। वही डॉक्टरों की सलाह एवं परिजनों के सहमति पर भोपाल ले जाया गया।
यह भी पढ़े : रीवा में नए साल का जश्न होगा फीका, पुलिस ने लिया यह निर्णय…
पहुचे उनके समर्थक
विधायक के भोपाल ले जाने की जानकारी लगते ही उनके समर्थक अस्पताल से हवाई पट्रटी तक मौजूद रहें। जहां सभी ने उनके स्वस्थ की जानकारी ली वही शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।
विधायक नागेन्द्र सिंह से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने पूछा हालचाल
भोपाल ईलाज के लिये पहुचे विधायक नागेन्द्र सिंह का हालचाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लिया है। वे अस्पताल में पहुच कर स्वस्थ संबंधी जानकारी लेने के साथ ही डॉक्टरो से बेहतर ईलाज के लिये निर्देश भी दिये है।