विंध्य में एक दिन में मिलें 97 कोरोना पॉजिटिव, मध्यप्रदेश में 24 घंटे में एक हजार से अधिक संक्रमित
भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस ने रफ़्तार पकड़ ली है. 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 1014 संक्रमित मिलें हैं. वही विंध्य में एक विंध्य कोरोना;
भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस ने रफ़्तार पकड़ ली है. 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 1014 संक्रमित मिलें हैं. वही विंध्य में एक ही दिन में 97 नए पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप मच गया है. विंध्य में सर्वाधिक मामले सीधी जिले से आएं हैं, जहाँ एक दिन में 41 नए संक्रमित मिले हैं.
गुरुवार का दिन मध्यप्रदेश के लिए बेहद खराब रहा. पहली बार प्रदेश में एक ही दिन में सर्वाधिक मरीज मिले हैं. हरदा जिले को छोड़कर मध्यप्रदेश के सभी जिलों में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकडे के अनुसार 24 घंटे के अंदर प्रदेश में 1014 पॉजिटिव मामले सामने आएं हैं. साथ ही प्रदेश में गुरुवार को 17 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गई है.
COVID-19 की शब्दावली में जुड़ा नया नाम ‘Airgasm’, जानिए क्या है इसका मतलब और क्यों हो रहा है इतना प्रचलित
विंध्य में कोरोना ब्लास्ट
विंध्य में एक ही दिन में 97 केस सामने आएं हैं, जिसमें सीधी जिले में 41 नए संक्रमित मिले हैं. इससे पहले विंध्य के किसी भी जिले में इतनी अधिक संख्या में कोरोना संक्रमित नहीं पाए गए. जबकि रीवा में 9, सतना में 11, शहडोल में 17, उमरिया में 3, सिंगरौली में 10 एवं अनूपपुर में 6 पॉजिटिव मिलने की पुष्टि हुई है.
भोपाल-इंदौर में हालत खराब
इधर, इंदौर और भोपाल की हालत अब भी खराब है. इंदौर में गुरुवार को 188 नए मरीज मिले हैं, जबकि भोपाल में 110 मरीज मिले हैं. प्रदेश में गुरुवार तक कुल 42618 संक्रमितों की पुष्टि हुई है. जिसमें 9718 केस एक्टिव हैं.