मुख्यमंत्री शिवराज का विरोध कर रहे मंडी कर्मचारियों को पुलिस ने लाठियों से पीटा, एक कर्मचारी का हांथ टूटा, 20 घायल

मुख्यमंत्री शिवराज का विरोध कर रहे हैं मंडी कर्मचारियों को पुलिस ने लाठियों से पीटा, एक कर्मचारी का हांथ टूटा, 20 घायलभोपाल। कोरोना कॉल में

Update: 2021-02-16 06:31 GMT

मुख्यमंत्री शिवराज का विरोध कर रहे हैं मंडी कर्मचारियों को पुलिस ने लाठियों से पीटा, एक कर्मचारी का हांथ टूटा, 20 घायल

भोपाल। कोरोना कॉल में जहां लोग संक्रमण से परेशान हैं वहीं दूसरी तरफ पुलिस की बर्बरता सामने नजर आई है मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल में सरकार ने मॉडल मंडी एक्ट बनाने की घोषणा की थी जिसका विरोध मंडी कर्मचारी कर रहे थे और शिवराज सिंह के खिलाफ नारा लगा रहे थे.
पुलिस ने जब समझाइश दी तो मंडी कर्मचारी और तेजी से विरोध करने लगे जिसके बाद पुलिस बल का प्रयोग किया गया पुलिस कार्यवाही में 15 से 20 महिलाएं और पुरुष कर्मचारियों को छोटे आईं । कर्मचारियों ने बताया कि उनके एक कर्मचारी का दाया हाथ टूट गया जिसके बाद मामला और गंभीर हो गया।

रीवा में व्यापम से भी बढ़कर घोटाला, अभ्यर्थियों का कराया इंटरव्यू , 127 अभ्यर्थियों से हुई ठगी, फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया

मिली जानकारी के मुताबिक कर्मचारी इतने ज्यादा नाराज थे कि शिवराज सिंह खिलाफ तेजी से नारे लगाते हुए कहा कि शिवराज हम से डरता है इसलिए भागता फिरता है जिसके बाद मामला और गंभीर हो गया और पुलिस में लाठी का प्रयोग कर दिया। कर्मचारियों की मांग है कि बोर्ड भोपाल हमारे वेतन भत्ते पेंशन तय करें सरकार की इस व्यवस्था से होने खाने के लाले पड़ गए है ।

रीवा: ईओडब्ल्यू जल्द करेगा पर्दाफ़ाश, संदेह के दायरे में कई बड़े अधिकारी

CM SHIVRAJ ने कहा लॉकडाउन के पूरे खुलने की चुनौतियों के लिए तैयार रहें…

[signoff]

Similar News