दुनिया की चार सबसे ऊंची चोंटी में तिरंगा लहराने वाली मध्यप्रदेश की बेटी गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में
दुनिया की चार सबसे ऊंची चोंटी में तिरंगा लहराने वाली मध्यप्रदेश की बेटी गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में भोपाल। बेटियों ने जब भी कुछ करने के लिए;
दुनिया की चार सबसे ऊंची चोंटी में तिरंगा लहराने वाली मध्यप्रदेश की बेटी गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में
भोपाल। बेटियों ने जब भी कुछ करने के लिए ठाना है तो देश, प्रदेश और समाज का सम्मान बढ़ाया है जो इतिहास में दर्ज हुआ है। ऐसा ही कुछ कर दिखाने का जज्वा लेकर पर्वतारोही मध्यप्रदेश की बेटी भावना डहेरिया ने गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। जो मध्यप्रदेश के लिए बड़े गौरव की बात है।
भावना ने भारतीय हिमालय पर्वत को विश्वभर में प्रमोट करने के लिए गिनीज वल्र्ड रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज किया है। भावना ने कोयम्बटूर की संस्था ट्रांसेंड एडवेंचर और स्नो लेपर्ड एडवेंचर्स द्वारा इसी तरह 15 अगस्त 2020 को आयोजित एक ऑनलाइन इवेंट में 995 अन्य प्रतिभागियों के साथ भाग लेकर अपना नाम रिकार्ड में दर्ज कराया है।
इस इवेंट में एक घंटे के अंदर हिमालय पर्वत की कैटेगरी पर की अपनी क्लाइंब की फोटोग्राफ्स माउंटेंस आॅफ इंडिया के फेसबुक पेज पर शेयर करना था।
चंबल में सिंधिया समर्थक एक सीट भी जीत गए तो राजनीति छोड़ दूंगा: अजय सिंह
इस इवेंट में विश्वभर के हजारों की संख्या में पर्वतारोहियों ने भाग लिया। मध्यप्रदेश के जिला छिंदवाड़ा में जन्मी भावना डहेरिया 22 मई 2019 को माउंट एवरेस्ट के शिखर सहित दुनिया के चार महाद्वीप के सबसे ऊंचे शिखर पर भारत का तिरंगा फहराकर देश का नाम रोशन किया है।
रीवा: हनुमान प्रतिमा गायब होने से भड़का आक्रोश, टायर जला कर सड़क पर बैठे बजरंगी
पान की गोमती में खड़े युवक के ऊपर चाकू से पेट, सीने और जांघ पर कई वार : JABALPUR NEWS