मध्यदेश: चुनावी दौरा के पहले कांग्रेस विधायक हुए कोरोना पॉजिटिव, कई पूर्व मंत्री भी थें संपर्क में
भोपाल. मध्यप्रदेश में अब राजनेता भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं. यहाँ कांग्रेस का एक युवा विधायक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके संपर्क;
भोपाल. मध्यप्रदेश में अब राजनेता भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं. यहाँ कांग्रेस का एक युवा विधायक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके संपर्क में कई पूर्व मंत्री भी थें, जिनके सैंपल लिए गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के एक युवा विधायक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनकी रिपोर्ट आते ही कांग्रेस में हड़कंप मच गया है. पॉजिटिव आए विधायक का कुछ ही दिनों में उपचुनाव के लिए दौरा कार्यक्रम था, जिसे रद्द कर दिया गया है. वहीँ उनके संपर्क में कई पूर्व मंत्री थें, जिनके सैंपल लिए जा रहें हैं.
नमक की बोरियों में दबाकर ले जा रहें थें 2 करोड़ कीमती गांजा, रायपुर कर्चुलियान पुलिस ने पकड़ा
बता दें इसके पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा से मध्यप्रदेश राज्यसभा प्रत्यासी ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी माँ की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई गई थी. जिनका इलाज़ मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली में चल रहा था, बाद में दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
इसके साथ ही राजधानी भोपाल में आज 51 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. आईसर क़वारेंटाइन सेंटर में ही 11 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. राजधानी के हॉटस्पॉट जहांगीराबाद, शाहजहानाबाद और ऐशबाग से भी मरीज मिले हैं. इनमें 4 साल और 8 साल के बच्चे भी मिले है शामिल हैं.