मध्यप्रदेश : शिवराज सरकार का बड़ा ऐलान, सरकारी कर्मचारी नहीं पहनेंगे टी-शर्ट और जींस
ग्वालियर: मध्यप्रदेश में अब सरकारी कर्मचारियों को टी-शर्ट पहनने में रोक लगा दी गई है और आदेश भी जारी कर दिया गया है. आपको बता दे की 20 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अध्यक्षता में मंदसौर में एक मीटिंग आयोजित की गयी थीं जिसमे एक अधिकारी टी-शर्ट और जींस पहन कर आ गया था जिसके बाद मुख्य सचिव ने आपत्ति जताई थी.
मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री से कहा अधिकारी का टी-शर्ट और जींस पहन कर आना अनुशासन हीनता को व्यक्त करता है जिसके बाद शिवराज ने आदेश दिया की सभी कर्मचारियों को आदेश दिया जाये की दफ्तर और कोर्ट में जींस और टी-शर्ट पहन कर न आए नहीं ये सरकार की अवहेलना मानी जाएंगी।
इसके बाद संभाग के जिले के अधिकारियों को संबोधित करते हुए नाराजगी व्यक्त की थी और सभी अधिकारियों कर्मचारियों को शालीन औपचारिक और गरिमा पूर्ण परिधान पहनकर कार्यालय में आने के स्पष्ट निर्देश दिए। इसका पालन नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए थे।