मध्यप्रदेश की शराब की दुकाने 2 दिन के लिए होंगी बंद, बेचते या पीते हुए कोई मिला तो होगी 6 महीने की जेल
मध्यप्रदेश की शराब की दुकाने 2 दिन के लिए होंगी बंद, बेचते या पीते हुए कोई मिला तो होगी 6 महीने की जेल मध्यप्रदेश में हो रहे 28 सीटों पर;
मध्यप्रदेश की शराब की दुकाने 2 दिन के लिए होंगी बंद, बेचते या पीते हुए कोई मिला तो होगी 6 महीने की जेल
मध्यप्रदेश में हो रहे 28 सीटों पर उपचुनाव के बीच भाजपा और कांग्रेस एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं। दूसरी तरफ चुनाव आयोग ने प्रशासन को पूरी तरह से तैयारी करने के लिए कहा है। जानकारी के मुताबिक चुनाव होने के 48 घंटे पहले शराब की दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया गया है.
साथ ही कहा गया है कि अगर परिवहन या पीते हुए भी कोई व्यक्ति देखा जाता है तो उसे 6 महीने की जेल करा दी जाएगी।
सतना: उड़ीसा से लाया जा रहा 47 लाख रूपये कीमत का गांजा पुलिस के लगा हाथ, जानिए कैसे ?
कलेक्टर ने आदेश जारी कर कहा कि चुनाव होने वाले विधानसभा क्षेत्रों में 3 किलोमीटर की दूरी तक सभी देश व विदेशी शराब दुकान बंद की जाएगी।
विंध्य में यहां होती हैं ‘रावण की पूजा’, लगते हैं जयकारे, फिर होता है पुतला दहन
मध्य प्रदेश में COVID-19 का प्रसार धीरे-धीरे कम हो रहा है, पढ़िए पूरी ख़बर
प्रेमी जोड़े ने रचाया अनोखा विवाह, क्षेत्र के लोगो में है इसकी चर्चा
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like