पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय के बेटे विधायक जयवर्धन ने कहा, जब भाजपा में विधायक ही बनना तो पार्टी को दगा क्यों दिया, खैर छोड़िए सब पैसे का खेल है...
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय के बेटे विधायक जयवर्धन ने कहा, जब भाजपा में विधायक ही बनना तो पार्टी को दगा क्यों दिया, खैर छोड़िए सब पैसे का खेल
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय के बेटे विधायक जयवर्धन ने कहा, जब भाजपा में विधायक ही बनना तो पार्टी को दगा क्यों दिया, खैर छोड़िए सब पैसे का खेल है...
भोपाल : पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपने बड़बोले से मध्यप्रदेश में प्रसिद्ध है. दिग्वियजय को मध्यप्रदेश का चाणक्य कहा जाता है. दिग्विजय ने कांग्रेस को अपने दम पर सत्ता में लाया था. मैनजमेंट से लेकर हर चीज़ का जिम्मा दिग्विजय का था. मिली जानकारी के मुताबिक दिग्विजय के बेटे कांग्रेस विधायक जयवर्धन ने भाजपा में शामिल होने वाले कांग्रेस के विधायकों पर तंज कस्ते हुए कहा की ''जब आपको विधायक ही बनना था तो विधायक पद से इस्तीफा क्यों दिया..इस्तीफा दे ही दिया है तो फिर विधायक क्यों बनना''रीवा: नगर निगम की लापरवाही से जा सकती है जान, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
इसके बाद भी जयवर्धन नहीं रुके और कहा अभी तो शुरुआत है उपचुनाव में जनता दिखा देगी की धोखेबाजो का क्या अंजाम होता है. धोखे से बनी पार्टी कब तक कड़ी रहती है मै भी देखता हूँ.विधायक ही बनना था तो विधायक पद से इस्तीफा क्यों दिया!!! इस्तीफा दे ही दिया है तो फिर विधायक क्यों बनना!!! यही सब चलता रहा तो फिर जनता के वोट का मतलब क्या है, नोट लीजिये और पाला बदल लीजिये... कल तक जो बेईमान था आज वो आपके लिये राजा हरिश्चन्द्र है... सही है पैसा बोलता है!!!
— Jaivardhan Singh (@JVSinghINC) September 10, 2020