मध्यप्रदेश में हुई ऑक्सीजन की कमी, CM SHIVRAJ ने कहा ऑक्सीजन की कमी ने मुझे विचलित कर दिया...
BHOPAL : कोरोना के बढ़ रहे मामले में मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की भी कमी हो गई. जिसके बाद CM SHIVRAJ चिंतित हो गए और कहा मुझे ऑक्सीजन की कमी ने विचलित कर दिया था. हलाकि शिवराज ने जब मदद मांगी तो उत्तर प्रदेश और गुजरात से ऑक्सीजन देने की बात वहां के मुख्यमंत्रियों द्वारा दी गयी.
आपको बता दे की मध्य प्रदेश में इस समय कोरोना के 20 फीसदी एक्टिव मरीज ऑक्सीजन पर निर्भर है. शिवराज ने कहा की वो मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने देंगे और ऑक्सीजन प्लांटों की क्षमता बढ़ाएंगे, 50 फीसदी से बढ़ाकर 70 फीसदी तक की जाएगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर ऑक्सीजन सप्लाई रोके जाने को लेकर बातचीत की और साथ में आग्रह भी किया। शिवराज ने कहा की उद्धव ठाकरे ने कहा वो हरसंभव कोशिश करेंगे कि ऑक्सीजन की सप्लाई न रुके।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से भी अपील करता हूँ कि वे अन्य वैकल्पिक उपायों पर कार्य कर कोरोना महामारी के इस दौर में प्रदेश में ऑक्सिजन की आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिये प्राथमिकता से कार्य करे।प्रदेश में ऑक्सिजन के संकट को तात्कालिक रूप से हल करने की आवश्यकता है।