मध्यप्रदेश में इन लोगो की सैलरी उतनी ही मिलेगी जितना वो अपने माता-पिता का ख्याल रखेंगे...
भोपाल (विपिन तिवारी ) । लगातार बुढापे में हो रही माता पिता की उपेक्षा पर मध्यप्रदेश की सरकार सख्त हो गई है। माता-पिता को भरण-पोषण भत्ता नहीं देने वाले अफसरों कर्मचारियों पर प्रदेश सरकार की सामाजिक न्याय विभाग ने सभी संयुक्त संचालकों और उपसंचालकों को पत्र लिखा है. जिसमें माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों को 2007 और 2009 कल्याण अधिनियम के तहत भत्ता दिए जाने को कहा गया है.
आदेश के मुताबिक अब माता-पिता की देखभाल नहीं करने पर मध्य प्रदेश शासन के अधीन कार्यरत शासकीय विभाग, अर्ध शासकीय उपक्रम, बोर्ड, निकायों के अधिकारी-कर्मचारियों की सैलरी से 10 प्रतिशत या फिर अधिकतम 10 हजार रुपए की कटौती की जाएगी. आदेश का पालन हो सके, इसके लिए सभी जिलों के संभागीय और जिलाधिकारियों को आदेश दिया गया है.
सामाजिक न्याय विभाग की तरफ से यह फैसला राज्य में लगातार बढ़ रहे मामलों की वजह से लिया गया है. बता दें ऐसा ही एक मामला बीते नवंबर 2019 में जबलपुर के गोरखपुर एसडीएम कोर्ट में आया था. एक माता-पिता ने अपने बच्चों द्वारा देखभाल नहीं किए जाने का मामला दर्ज कराया था.।प्रदेश सरकार की ओर से लिया गया फैसला बुजुर्ग माता पिता के लिए हितकारी सिद्ध होगा।[signoff]