मध्यप्रदेश में SHIVRAJ सरकार की उड़ी नींद, शादी समारोह में शामिल हुए 250 लोग फिर...
भोपाल: मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में जब SHIVRAJ सरकार की नीड उड़ गई जब उन्हें पता चला की एक शादी में 250 से अधिक लोग शामिल हुए जिनमे से 48 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
आपको बता दे की मध्यप्रदेश सरकार ने एक नियम बनाया था जिसमे सिर्फ शादी व अन्य कार्यक्रमों में 20 से अधिक लोगों के शामिल होने पर प्रतिबंध था। इसके बावजूद शहर में जुलाई में हुई लालघाटी क्षेत्र के दो धनाढ्य परिवारों के बेटे-बेटी की शादी में सारे नियमों को तोड़ दिया गया था।
बताया जा रहा है कि शादी समारोह में शामिल होने वाले 48 लोग अब तक संक्रमित पाये गए हैं। ये सभी लोग लालघाटी क्षेत्र की कालोनियों जैन नगर, ग्रीन वुड्स, आदित्य एवेंन्यू, जानकी नगर, सरस्वती नगर जवाहर चौक आदि के रहने वाले हैं।
रिसेप्शन एमपी नगर और श्यामला हिल्स स्थित दो अलग अलग होटलों में दिया गया था, जिनमें 250 लोग शामिल हुए थे। साथ ही क्षेत्र के सभी लोगों की जांच के आदेश दिये गये हैं। स्वास्थ्य विभाग का अमला इस क्षेत्र में फिलहाल सेम्पलिंग करने में जुटा हुआ है।