भोपाल में गवाह को फोन पर जान से मारने की धमकी, प्रकरण दर्ज

MP Bhopal News: जबलपुर निवासी आरोपी के पूर्व में भी फ्रॉड के मामले में रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है।;

Update: 2022-07-20 13:18 GMT

MP Bhopal News: धोखाधड़ी के मामले में गवाह को जान से मारने की धमकी दिए जाने की शिकायत कोलार थाने में की गई है। युवक की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। 


युवक राहुल खरे निवासी परदेशीपुरा इंदौर ने पुलिस ने बताया कि धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने विकास प्रथ्यानी पुत्र प्रकाश नाम के युवक को कोलार थाने की पुलिस द्वारा पूर्व में नोएडा से गिरफ्तार किया गया था। जो की उमा नगर, जय प्रकाश नगर, महर्षि महेश योगी वार्ड जबलपुर का निवासी है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। अब आरोपी जमानत पर बाहर है। धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने जिस आरोपी को पकड़ा था उसमें मैं मुख्य गवाह हूं। आरोपी अब मुझे अपनी गवाही बदलने के लिए दबाव बना रहा है। इसी कड़ी में आरोपी द्वारा मुझे जान से मारने की धमकी भी दी गई है।

पुलिस को सौंपी रिकार्डिंग

फरियादी युवक ने पुलिस को दिए अपने शिकायती आवेदन के साथ ही आरोपी द्वारा दी गई धमकी की रिकार्डिंग भी सौंपी है। युवक ने पुलिस को कहा है कि अगर उसके साथ किसी भी प्रकार का हादसा या दुर्घटना होती है तो इसके लिए आरोपी विकास को ही जिम्मेदार माना जाय। फिलहाल पुलिस ने शिकायती आवेदन लेने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।

Similar News