बंद कार में अगर सिगरेट की कस खीच रहे है तो पहले पढ़ ले ये खबर..
बंद कार में अगर सिगरेट की कस खीच रहे है तो पहले पढ़ ले ये खबर..भोपालः कार के अंदर नशे का शौक करना भरी पड़ सकता है। ऐसा ही एक मामला प्रदेश की
बंद कार में अगर सिगरेट की कस खीच रहे है तो पहले पढ़ ले ये खबर..
भोपालः कार के अंदर नशे का शौक करना भरी पड़ सकता है। ऐसा ही एक मामला प्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आई है। बंद कार में सिगरेट पीने से एक युवक की मौत हो गई वही उसके साथी की हालत गंभीर बनी हुई है। यह मामला शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
यह थी घटना
जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय फैजल अपने पड़ोसी अल्तमस के साथ मारुति 8 हंड्रेड में बैठकर स्मोकिंग कर रहा था. किसी को पता ना चले इसके लिए उन्होंने कार के ऊपर डस्ट कवर डाला और कान में हेडफोन लगाकर स्मोकिंग करने लगे. कार में धुंआ भर चुका था और वेंटिलेशन ना होने के कारण दोनों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. तबीयत बिगड़ने पर दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने फैजल को मृत घोषित कर दिया। जबकि अल्तमस का अस्पताल में ईलाज चल रहा है।
गोली लगने से मेडिकल स्टोर संचालक गंभीर, पढ़िए पूरा मामला : SATNA NEWS
आक्सीजन की कंमी से हुई मौत
एएसपी आरएस मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में पता चला है कि फैजल की मौत ऑक्सीजन की कमी होने से हुई है। बिसरा टेस्ट रिपोर्ट आना बाकी है उसके बाद साफ हो पाएगा दोनों कौन सी सिगरेट पी रहे थे।
मध्यप्रदेश उपचुनाव के दो बिंदु: सत्ता में वापसी के लिए संघर्ष, कुर्सी बचाने जोर-जुगत : MP NEWS
नदी में डूबने से दो सगे भाई सहित तीन बच्चो की मौत, खुशियां चीख पुकार में बदली : MP NEWS
कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर बम्पर भर्ती, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन : MP NEWS