एमपी के भोपाल में लगा घोड़ों का मेला, 90 लाख रुपए का क्रिस्टी भी दिखाएगा हैरतअंगेज कलाबाजी

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दिनों घोड़ों का मेला लगा हुआ है। देश के विभिन्न हिस्सों ये घोड़े लाए गए हैं जिनकी संख्या तकरीबन 215 बताई गई है।

Update: 2022-12-11 09:09 GMT

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दिनों घोड़ों का मेला लगा हुआ है। देश के विभिन्न हिस्सों ये घोड़े लाए गए हैं जिनकी संख्या तकरीबन 215 बताई गई है। 12 दिसम्बर से यहां नेशनल जूनियर घुड़सवारी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें इन घोड़ों पर सवारी कर हैरतअंगेज कलाबाजी का प्रदर्शन किया जाएगा। टूर्नामेंट के दौरान रफ्तार का रोमांच भी दर्शक देख सकेंगे।

सभी टॉप क्लास के हैं घोड़े

भोपाल में नेशनल जूनियर घुड़सवारी टूर्नामेंट का आयोजन मप्र घुड़सवारी अकादमी में होने जा रहा है। यह अकादमी 25 एकड़ क्षेत्रफल में फैली हुई है जहां घोड़ों की कलाबाजारी का प्रदर्शन होगा। घोड़ों के लिए अस्थायी अस्तबल बनाए गए हैं। यहां पहुंचे सभी घोड़े टॉप क्लास के बताए गए हैं। जो घोड़े यहां कलाबाजी के लिए लाए गए हैं उनमें सबसे कम कीमत 10 लाख रुपए बताई गई है। जबकि सबसे महंगा घोड़ा 90 लाख रुपए तक का है। टूर्नामेंट के दौरान चार इवेंट का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए 75 मेडल भी निर्धारित किए गए हैं। इन मेडलों में 25 गोल्ड और इतने ही सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।

सुदीप्ति 90 लाख के घोड़े से दिखाएंगे कलाबाजी

घुड़सवारी टूर्नामेंट के लिए यहां कोयम्बटूर, पुड्डुचेरी, जयपुर, मैसूर, बेंगलुरू, दिल्ली, सागर, हैदराबाद और लखनऊ से घोड़े पहुंचे हैं। जिनमें घुड़सवारी कर कलाबाजारी का प्रदर्शन किया जाएगा। यहां सबसे कीमती घोड़ा 90 लाख रुपए का बताया गया है जो मध्यप्रदेश की सुदीप्ति हजेला का है। जो भोपाल में ही हैं और इस टूर्नामेंट में वह भी घुड़सवारी की कलाबाजारी दिखाएंगे। बताया गया है कि टूर्नामेंट में होने वाले चारों इवेंट के लिए अलग-अलग घोड़े होंगे। पहले ड्रेसाज उसके बार शो जंपिंग के मुकाबलों का आयोजन होगा। जिसके बाद टेंट पैंगिंग और अंत में क्रॉसकंट्री का आयोजन होगा। सभी घोड़ों को अलग-अलग इवेंट के हिसाब से ट्रेंड किया गया है। ड्रेसाज और टेंट पैंगिंग में कम हाइट को घोड़ों का इस्तेमाल होता है। जबकि क्रॉसकंट्री और शो जंपिंग के लिए ऊंचे और लम्बे घोड़े का उपयोग किया जाता है।

Tags:    

Similar News