मध्यप्रदेश में बेटियों के पूजन के बाद शुरू होंगे सरकारी कार्यक्रम, मुख्यमंत्री की घोषणा पर शुरू हुआ अमल
मध्यप्रदेश में अब सरकारी कार्यक्रम बेटियों की पूजन के बाद ही शुरू होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान की घोषणा पर अमल करते हुए सामान्य
मध्यप्रदेश में बेटियों के पूजन के बाद शुरू होंगे सरकारी कार्यक्रम, मुख्यमंत्री की घोषणा पर शुरू हुआ अमल
भोपाल। मध्यप्रदेश में अब सरकारी कार्यक्रम बेटियों की पूजन के बाद ही शुरू होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान की घोषणा पर अमल करते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिये हैं। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर की थी जहां उन्होंने कहा था कि मध्यप्रदेश में अब कोई भी सरकारी कार्य बेटी की पूजा के बाद ही शुरू किया जाएगा।
इसमें सरकारी योजना की शुरूआत और सरकारी कार्यक्रम शामिल होंगे। यह घोषणा मुख्यमंत्री ने भोपाल के लाल परेड मैदान के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर की थी।
मुख्यमंत्री की घोषणा को अमल में लाते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिये हैं जिसमें शासन के समस्त विभागों से कहा गया है कि शासकीय कार्यक्रम बेटियों के पूजन के बाद ही शुरू किये जाय। आदेश में यह भी कहा गया कि इस आदेश का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए।