दोस्त ने चाकू से किया ताबड़तोड़ प्रहार, हो गई मौत, क्षेत्र में मच गई सनसनी

भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल में दोस्ती दागदार की एक घटना सामने आई है। जहां आपस मे बातचीत कर रहे दोस्त में कहासुनी हो गई और मामला इतना बढ़ा कि एक दोस्त ने अपने ही साथी को चाकू घोंप कर उसकी हत्या कर दी ।;

Update: 2021-07-26 18:32 GMT

भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल में दोस्ती दागदार की एक घटना सामने आई है। जहां आपस मे बातचीत कर रहे दोस्त में कहासुनी हो गई और मामला इतना बढ़ा कि एक दोस्त ने अपने ही साथी को चाकू घोंप कर उसकी हत्या कर दी । शोर-शराबा सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गया। वही चाकू लगने के कारण घायल को इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्य घोषित कर दिया. 

पेशे से था आटो चालक

चाकू लगने से मृत हुआ युवक भोपाल के तलैया नगर थाना अंतर्गत इस्लाम नगर निवासी फैज कुरैशी पेशे से आटो चालक था। आरोप है कि सफीक नामक युवक ने उसे चाकू मारा था। जानकारी के तहत घायल और हमलावर दोनों आपस में दोस्त थे और वे एक स्कूल के मैदान में बैठे थें। दोनों के बीच जाने क्या बात हुई कि सफीक चाकू निकाल कर फैज के शरीर में ताबड़तोड़ प्रहार करते हुये 6 से 7 चाकू के वार कर दिया. 

मौके पर पहुची पुलिस

सूचना पर पहुंची पुलिस इस जानलेवा हमला मामले की जांच कर रही है। वही फरार हुये आरोपी सफीक की तलाश की जा रही है। 

Similar News