पहली बार मध्यप्रदेश में हुआ कोरोना संक्रमित के डेडबॉडी का पोस्टमार्टम, अभी तक किसी राज्य में भी नहीं हुआ...
BHOPAL: मध्यप्रदेश के भोपाल जिले में पहली बार कोरोना संक्रमित के डेडबॉडी का पोस्टमार्टम हुआ. ये पोस्टमार्टम भोपाल के एम्स अस्पताल के डॉक्टरों ने किया। अभी तक के डाटा में ये पहली बार हो रहा है. मिली जानकरी के मुताबिक अभी भारत में कही भी डेडबॉडी का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है.
आपको बता दे की एम्स के डॉक्टरों ने रिसर्च करने के लिए कोरोना संक्रमित डेडबॉडी का पोस्टमार्टम किया है. एम्स भोपाल में 58 वर्षीय एक मरीज की मौत के बाद डॉक्टरों ने परिजनों से इस रिसर्च के लिए पोस्टमार्टम की अनुमति मांगी। जिसके बाद मृतक के परिजनों की सहमति मिलने के बाद बीते रविवार को पोस्टमार्टम किया गया।
कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद रिसर्च के लिए पोस्टमार्टम का देश में ये पहला मामला है। डॉक्टर्स का कहना है कि ये रिसर्च पूरी होने के बाद ही रिसर्च संबंधित पूरी जानकारी साझा कर पाएंगे। कई सारे बिंदुओं को ध्यान में रखकर ये रिसर्च की जा रही है।
वैज्ञानिकों के अनुसार कोरोना संक्रमित मरीज की डेडबॉडी के पोस्टमार्टम करने से कोरोना वायरस के असर को ज्यादा अच्छे से समझा जा सकता है। कोरोना वायरस का शरीर के अंगों पर पड़ने वाले प्रभाव की पड़ताल की जाएगी। बता दें कि ये पोस्टमार्टम आईसीएमआर की मंजूरी के बाद किया गया।