भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग: 12 हजार फाइल्स जलकर खाक! एयरफोर्स ने हेलीकॉप्टर नहीं भेजे, सीएम चौहान ने जांच बैठा दी

Fire in Bhopal Satpura Bhawan: भोपाल में सतपुड़ा भवन में आग लग गई, तीसरी से लेकर 6वीं मंजिल में भड़की आग से 12 हजार सरकारी फाइल्स जलकर खाख हो गईं;

Update: 2023-06-13 07:30 GMT

सतपुड़ा भवन में आग:  मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मौजूद सरकारी ऑफिस सतपुड़ा भवन में आग लग गई (Satpura Bhavan Caught Fire) सतपुड़ा भवन की 6वीं मंजिल में आग  सोमवार दोपहर 4 बजे लगी थी जिसे अगले दिन सुबह 8 बजे तक बुझा दिया गया था मगर मंगलवार को सुबह 9:25 बजे फिर से आग भड़क गई. दोपहर 12 बजे तक भी सतपुड़ा भवन की छटवीं मंजिल धु-धु कर जलती रही. 

सतपुड़ा भवन में लगी आग 

इस घटना के बाद आग पर काबू पाने और जरूरी दस्तावेजों को बचाने के लिए एयरफोर्स से हेलीकॉप्टर भेजने की मदद मांगी गई थी. लेकिन वक़्त रहते एयरफोर्स ने मदद नहीं भेजी। इस घटना के बाद प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हॉउस भोपाल में रिव्यू मीटिंग बुलाई। एमपी के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने बताया कि शिवराज सिंह चौहान ने सतपुड़ा भवन में लगी आग को लेकर एक जांच कमिटी का गठन किया है. सीएम ने इस हादसे की जांच के लिए हाई लेवल जांच के आदेश दिए हैं. 

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सतपुड़ा भवन में आग लगना कोई हादसा नहीं बल्कि जरूरी दस्तावजों को खत्म करने का एक षड़यत्र हैं. इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद हैं, वहां ऐसे कोई जरूरी दस्तावेज नहीं थे जो इस तरह का काम किया जाए. यहां 4000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं. कोई ऐसी साजिश क्यों करेगा? 

एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- डिजिटल युग में दस्तावेज नष्ट करना सम्भव नहीं है. थोड़ा समय लगेगा लेकिन जल्द ही पूरा बैकअप बना लिया जाएगा। आज शाम वैकल्पिक ऑफिस शुरू कर दिए जाएंगे। कल से कर्मचारी काम करना शुरू कर देंगे। 

सतपुड़ा भवन में आग कैसे लगी 

जांच सीट सतपुड़ा भवन पहुंची, जांच दल के सदस्य ACS होम राजेश राजौरी ने कहा- प्रारंभिक जायजा ले लिया गया है. अभी आग लगने के कारणों पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। आग पर काबू पा लिया गया है. दोपहर 1 बजे से जांच शुरू होगी। 

बताया गया है कि आग में काबू पाने के लिए सरकार ने सेना और एयरफोर्स की मदद मांगी, रात करीब 9 बजे सेना के 10 ट्रक से लगभग 100 जवान 4 फायर फाइटरों के साथ आग बुझाने में जुट गए। तेजी से बढ़ रही आग को काबू करने बिल्डिंग में अलग-अलग दिशा से सेना के जवानों ने नगर निगम और पुलिस प्रशासन की दमकलों से पानी का छिड़काव किया। करीब 50 वाहन, पानी के 500 से अधिक टैंकर आग बुझाने में जुटे रहे। 

आग बुझाने के लिए शिवराज सिंह चौहान ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से एयरफोर्स की मदद मांगी थी. एयरफोर्स के दो अफसर और 5 जवानों ने सतपुड़ा भवन की लोकेशन-पोजीशन रिपोर्ट तैयार की. IAF के अधिकारी 3 बजे तक यहां रुके मगर AN 32 विमान और MI-15 हेलिकॉप्टर नहीं आए।

सतपुड़ा भवन में 12000 फाइलें जल गईं 

सरकार का कहना है कि ये आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। पूरे ऑफिस में 30 से ज्यादा AC कम्प्रेशर ब्लास्ट हुए हैं. आग तीसरी मंजिल से शुरू हुई और छटवीं मंजिल  तक पहुंच गई. जब आग लगी तब भवन में 1000 लोग थे. भगदड़ में कई घायल हो गए. इन 4 मंजिलों में रखी हुई 12000 फाइल्स जल गईं. 


Tags:    

Similar News