EX CM KAMALNATH की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट ने कहा- दर्ज हो FIR
EX CM KAMALNATH की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट ने कहा- दर्ज हो FIR भोपाल: मध्यप्रदेश में 28 सीटों में हो रहे उपचुनाव की राह भाजपा और
EX CM KAMALNATH की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट ने कहा- दर्ज हो FIR
भोपाल: मध्यप्रदेश में 28 सीटों में हो रहे उपचुनाव की राह भाजपा और कांग्रेस के लिए आसान नहीं दिख रही है. इस बार के चुनाव में नेताओ ने मर्यादा की सारी हदे पार कर दी है. हाल ही में EX CM KAMALNATH के द्वारा मंत्री इमरती देवी को 'आइटम' कहने पर चुनाव आयोग ने गंभीरता से लेते हुए कहा की नेता अपनी मर्यादाएं लांघ रहे है. वही इमरती देवी ने कमलनाथ के ऊपर FIR दर्ज कराने की मांग की है.
आपको बता दे की उपचुनाव में नियामो की उड़ रही धज्जियो से हाईकोर्ट नाराज है और हाईकोर्ट ने ग्वालियर समेत 9 जिलों के कलेक्टर को सख्त निर्देश दिए हैं. की चुनाव आयोग की बिन अनुमति के की भी सभा नहीं होगी।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और केंद्रीय मंत्री नरेंद सिंह तोमर के ऊपर हाई कोर्ट ने FIR दर्ज करने को कहा है. कोर्ट ने कहा है की इन दोनों न कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन किया है.
कोर्ट ने कहा की सभा में न सेनेटाइजर और न ही मास्क का प्रयोग किया गया. और गाइडलाइन के अनरूप सभा में हजारो लोग मौजूद रहे. कोर्ट ने सख्त आदेश देते हुए कहा की अगर कोई भी कोविड-19 की गाइडलाइन का उलंघन करेगा उसके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी।
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like करे