सीएम शिवराज ने की घोषणा: कहा जल्द होगी शिक्षा, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग में भर्तियां
सीएम शिवराज सिंह चैहान ने आज विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को जल्द भरने की बात कही हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग,
सीएम शिवराज ने की घोषणा: कहा जल्द होगी शिक्षा, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग में भर्तियां
मप्र के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चैहान ने आज विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को जल्द भरने की बात कही हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग में जल्द भर्तियां की जाएगी। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। उनसे सभी खाली पदों की जानकारियां मंगाई गई हैं। जैसे ही यह जानकारियां सामने आ जाती है इन खाली पदों को भरने की कवायद शुरू की जाएगी।
शीघ्र ही पुलिस विभाग, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में भर्तियां प्रारम्भ करने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/ogwXgEgcox
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 23, 2020
कमलनाथ पर साधा निशाना
सीएम शिवराज सिंह चैहान ने अपने बयानों से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर सीधे तौर से निशाना साधा है। श्री चैहान ने कहा कि कमलनाथ सरकार में भारी अराजकता थी। शिवराज ने कहा कि कमलनाथ सरकार में जनता की मांग को लेकर अगर कोई जनप्रतिनिधि जाता था तो उसे भगा दिया जाता था। लेकिन अगर कोई नोटों से भरे बैग लेकर पहुंच जाता था तो उसका स्वागत किया जाता था। कांग्रेस सरकार में वल्लभ भवन दलालों का अड्डा बनकर रह गया था।
कमलनाथ जी के पास यदि जनता की मांग लेकर कोई जनप्रतिनिधि जाता था तो उसे भगा दिया जाता था। अगर कोई नोटों से भरे बैग लेकर जाता था तो उसका स्वागत किया जाता था। वल्लभ भवन को दलालों के अड्डा बना दिया गया था।: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/vcKz5P2UWj
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 23, 2020
चुनावी स्टंट तो नहीं..
मप्र के सीएम शिवराज सिंह इन दिनों बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं। शिवराज की इन घोषणाओं को लेकर जानकारों का कहना है कि वह प्रदेश में आगामी होने वाले 28 विधानसभा चुनाव को साधने का प्रयास कर रहे हैं। बीते दिनों से शिवराज सिंह चैहान काफी एक्टिव है और वह अपनी घोषणओं से प्रदेश के किसानों एवं बेरोजगार को युवकों साधने का प्रयास कर रहे हैं।