सीएम ने मंत्रियों को दिये सुझाव, आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप पर अमल कर विकास के निरंतर प्रयास करें : MP News

भोपाल / MP News Live : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मंगलवार को मंत्रियों से चर्चा करते हुए कहा कि आने वाले तीन वर्ष में मध्यप्रदेश की तस्वीर बदलना

Update: 2021-02-16 06:47 GMT

भोपाल / MP News Live : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मंगलवार को मंत्रियों से चर्चा करते हुए कहा कि आने वाले तीन वर्ष में मध्यप्रदेश की तस्वीर बदलना है। आत्म निर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप पर अमल करते हुए विकास के लिये निरंतर प्रयास किये जाय। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में केंद्रीय बजट में जनता के कल्याण के लिये प्रावधान किये गये हैं। मंत्री अपने विभाग से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं के लिये अधिक से अधिक राशि प्राप्त करने का प्रयास कियें। केंद्रीय मंत्रियों से जाकर मिलें।

भूरिया के बयान से तमतमाए भाजपाई, नरोत्तम ने कहा सद्कर्मो का आसुरी शक्तियों ने हमेशा विरोध किया : MP NEWS

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय बजट में डीएफआई के गठन की घोषणा की गई है। इससे दीर्घकालीन ऋण की व्यवस्था संभव होगी। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रस्तुत आम बजट आत्म निर्भर भारत के निर्माण का बजट है। जिसमें समाज के हर वर्ग का पूरा ध्यान रखा गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आत्म निर्भर स्वस्थ भारत योजना के लिये 64 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजना प्रारंभ की गई है। वहीं पंूजीगत कार्यो के लिये 5 लाख 50 हजार करोड़ का प्रावधान कर बजट में साढ़े 34 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

इससे मध्यप्रदेश में अधोसंरचना के बड़े पंूजीगत कार्य कराने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय बजट में स्वास्थ्य, भौतिक और वित्तीय पूंजीगत अधोसंरचना, आकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास, नवप्रवर्तन अनुसंधान और विकास, मानव पंूजी में नवजीवन संचार करना शामिल है।

MP NEWS : कर्जदार किसानों को प्रदेश सरकार ने दी राहत, कैबिनेट में लिए गये कई निर्णय…

संजय टाइगर रिजर्व के चौकीदार की मौत, परिजनों ने लगाया आरोप : Mp

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook WhatsApp Instagram Twitter Telegram | Google News

Similar News