सीएम ने की घोषणा: महापौर, निकाय अध्यक्षों व पार्षदों का मानदेय होगा दोगुना

प्रदेश के महापौरों, निकाय अध्यक्षों व पार्षदों का मानदेय दोगुना किए जाने की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सोमवार को की।

Update: 2022-12-19 10:16 GMT

प्रदेश के महापौरों, निकाय अध्यक्षों व पार्षदों का मानदेय दोगुना किए जाने की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सोमवार को की। महापौर, अध्यक्ष और पार्षदों के सम्मेलन में सीएम ने कहा कि जरा भी अहंकार आया तो जनता के नजरों से उतरना शुरू हो जाएंगे। इसलिए अंहकार न रखते हुए विनम्रता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि जनता सब समझती है।

पार्षद की होती है बड़ी जवाबदारी

महापौर, अध्यक्ष और पार्षदों के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्षदों की सबसे बड़ी जवाबदारी होती है। क्योंकि जनता सबसे पहले अपनी समस्या लेकर इन्हीं के पास जाती है। मुख्यमंत्री, मंत्री यदि अच्छा कार्य कर पाएंगे तो वह पार्षदों की वजह से। इसलिए जब जनता अपनी समस्या लेकर पार्षदों के पास आए तो पार्षद अपना धैर्य नहीं खोएं विनम्रतापूर्वक इनका कार्य करें। मेयर, अध्यक्ष और पार्षदों का मानदेय दोगुना करने की घोषणा भी मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सम्मेलन के दौरान की।

बिल्डर अवैध कॉलोनी बनाए तो जेल भेज दो

सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यदि कोई बिल्डर अवैध कॉलोनी का निर्माण कर रहा है तो उसे जेल भेज दो। कॉलोनी निर्माण के दौरान नियम एवं प्रक्रिया का पूरी तरह से पालन करें अन्यथा अवैध कॉलोनी निर्माण पाए जाने पर जेल जाने से नहीं रोक सकता। पुरानी अवैध कॉलोनियों में जिनमें लोग रह रहे हैं उनका जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरल नियम प्रक्रिया बनाकर उनको वैध करने का काम किया जाएगा। जिससे मध्यमवर्गीय और निम्न मध्यमवर्गीय भाई, बहनों को किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए।

पांव में चक्कर और मुंह में रखें शक्कर

सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री ने महापौरों, निकाय अध्यक्षों व पार्षदों को सफल होने के सूत्र दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि पांव में चक्कर रखें यानी कि रोज लोगों के बीच पहंुचें और उनकी समस्याओं का निराकरण करें। इसके साथ ही मुंह में शक्कर यानी कि कड़वा मत बोलें मीठा बोलें। उन्होंने सफलता के टिप्स देते हुए कहा कि सीने में आग रखें यानी कि काम करने में किसी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ें और माथे पर बर्फ रखें यानी कि आपको क्रोध से काम नहीं लेना है बल्कि शांति बनाए रखते हुए अपने कार्यों को अंजाम दें।

Tags:    

Similar News