अतिथि विद्वानों के नियमितीकरण के लिए मुख्यमंत्री शिवराज ने दिया बड़ा बयान, पढ़ ले जरूरी खबर..
अतिथि विद्वानों के नियमितीकरण के लिए मुख्यमंत्री शिवराज ने दिया बड़ा बयान, पढ़ ले जरूरी खबर..भोपाल। कालेजों में विगत दो दशक से शैक्षणिक
अतिथि विद्वानों के नियमितीकरण के लिए मुख्यमंत्री शिवराज ने दिया बड़ा बयान, पढ़ ले जरूरी खबर..
भोपाल। कालेजों में विगत दो दशक से शैक्षणिक कार्य कर रहे अतिथि विद्वान अपने हक की लड़ाई लड रहे है। लेकिन इनके नियमितीकरण की ओर कोई भी सरकार ध्यान नही दे रही है। गणतंत्र दिवस पर रीवा आये मुख्यमंत्री ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि अतिथि विद्वानों के नियमितीकरण को लेकर सरकार गंभीर हैं। विभाग इसके लिए नीति निर्धारित कर रही है। बहुत जल्दी इस विषय पर निर्णय लिया जायेगा।
रीवा में दलित महिला ने सीएम से मांग लिया कुछ ऐसा कि मुख्यमंत्री नही कर पाये पूरा..
अतिथि विद्वानो का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री के रीवा प्रवास के दौरान मिला था। प्रतिनिधि मंडल के मीडिया प्रभारी डा आशीष पाण्डेय ने कहा कि शाहजहानी पार्क भोपाल में आंदोलन के दौरान मुख्यमंत्री अतिथि विद्वानों से मिलने आये थे। वहां उन्होने कहा था कि वह उन्हे उनका हक दिलवाने के लिए कार्य करेंगे।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि 600 अतिथि विद्वान बेरोजगारी का दश झेल रहे हैं। कई सरकारें आई और चली गई। लेकिन अतिथि विद्वानों की समस्या जस की तस बनी रही। वही कांग्रेस के समय अतिथि विद्वानों को नियमित करने चुनावी वायदा किया गया था।
पहले कांग्रेस मे रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस वायदे को पूरा करने के लिए सरकार से कहा और न करने पर अलग हो गये और भाजपा में शामिल हो गये। अब उनके भाजपा में शामिल हो जाने के बाद यह आशा की जाती है कि प्रदेश के मुखिया उनकी मांगों की ओर अवश्य ध्यान देंगे। वहीं अब एक बार फिर आश्वासन मिल गया है।
प्रशासनिक कसावट: सीएम शिवराज का सतना में बड़ा ऐलान, अगर पटवारी गैरहाजिर हुआ तो कलेक्टर..
KISAN RALLY VIOLENCE : दिग्विजय सिंह ने कहा, पुलिस ने किसानों को उकसाया, इसलिए हुई हिंसा
विंध्य प्रदेश बनाने की मांग हुई तेज, चुरहट के लिए रवाना हुआ 300 कारों का काफिला