मुख्य न्यायाधीश रविवार को लेंगे शपथ,मंत्रिमंडल का भी होगा विस्तार
भोपाल। मोहम्मद रफीक को मध्य प्रदेश का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। जानकारी के तहत 3 जनवरी को मुख्य न्यायाधीश का शपथ ग्रहण समारोह दोपहर
मुख्य न्यायाधीश रविवार को लेंगे शपथ,मंत्रिमंडल का भी होगा विस्तार
भोपाल। मोहम्मद रफीक को मध्य प्रदेश का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। जानकारी के तहत 3 जनवरी को मुख्य न्यायाधीश का शपथ ग्रहण समारोह दोपहर तीन बजे राजभवन में होगा। इसी दिन मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार का मंत्रीमंडल विस्तार भी होगा। रविवार को दोपहर शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।
यह भी पढ़े : प्रदेश के 6 शहरों में शुरू होंगे सेफ सिटी कार्यक्रम, मंत्रिपरिषद की मंजूरी….
इनकी हो सकती है ताजपोशी
खबर है कि तुलसी सिलावट और गोविंद राजपूत को मंत्री पद की शपथ दिलायी जा सकती है। ज्ञात हो कि उपचुनाव के बाद से ही शिवराज सरकार के मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। इसे लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान दिल्ली का भी दौरा कर चुके हैं. साथ ही सीएम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच भी मुलाकात हो चुकी है।
चुनाव से पहले दिया था इस्तीफा
तुलसी सिलावट और गोविंद राजपूत, सिंधिया समर्थक है। उन्होने उपचुनाव से पहले मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। अब उपचुनाव में जीत के बाद दोनों नेताओं को फिर से मंत्रीमंडल में जगह दी जा सकती है।