केंद्र सरकार का मध्यप्रदेश के किसानो को बड़ी सौगात, पढ़िए
भोपाल: मध्यप्रदेश में उपचुनाव से पहले भाजपा सरकार ने बड़ा दांव खेला है. केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश के किसानो को ख़ास तोहफा दिया है. जानकरी के मुताबिक केंद्र सरकार ने शिवराज सरकार के खाते में 17 हजार करोड़ पीएम सम्मान निधि और एक हजार करोड़ वेयरहाउस आदि की सब्सिडी दी जाएगी। इस खबर सुनाने के बाद किसानो के चेहरे खिल उठे.
रविवार सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर किसानों के खाते में 17 हजार करोड़ किसान सम्मान निधि और एक हजार करोड़ वेयरहाउस, कोल्ड स्टोरेज की सब्सिडी के रूप में डालने का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि अलग-अलग योजनाओं का पैसा महिलाओं, किसानों, गरीबों के खाते में केंद्र सरकार की तरफ से पहुंच रहा है।
कृषि राज्य मंत्री गिरिराज दंडोतिया ने पूर्व की कमलनाथ सरकार पर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि, चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने कर्ज माफी की बात कही थी।
कांग्रेस के वचन पत्र में भी यही कहा गया था कि दो लाख रुपए तक का कर्ज 10 दिन में किसानों का माफ कर देंगे। दिसंबर 2018 में प्रदेश में कमलनाथ की सरकार बनने के 15 महीने के बाद भी किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ।