मध्यप्रदेश के छात्रों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी, पढ़िए पूरी खबर
भोपाल (आकांक्षा द्विवेदी) : मध्यप्रदेश के यूजी छात्रों के लिए खुशखबरी है अब ऑनलाइन ऐडमिशन चालू हो गए है. आपको बता दे की कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार फॉर्म आने में देरी हुई है. पिछले साल के अपेक्षा अब ऑनलाइन ही एडमिशन भी होंगे। छात्रों को कॉलेज जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। मिली जानकारी की मुताबिक एडमिशन की प्रक्रिया 20 अगस्त तक जारी रहेगी।
www.epravesh.mponline.gov.in पर विजिट कर। रजिस्ट्रेशन के बाद अनिवार्य रूप से कॉलेज में सत्यापन करवाना होगा। उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज मे 10 केंद्र बनाने के निर्देश दिए हैं। जिससे डिस्टेंसिग के साथ करीब 500 स्टूडेंट का सत्यापन हो सके।
वहीं दूसरी ओर इंस्टीट्यूट फॉर एक्सीलेंस इन हायर एजुकेशन (आईईएचई) में भी आज से ऑनलाइन एडमिशन शुरू होगा। स्टूडेंट्स http://www.iehe.ac.in के माध्यम से बुधवार से 20 अगस्त तक यहां भी ऑनलाइन आवेदन सकेंगे।
शिवराज सरकार ने छात्रों की सुरक्षा का भी खासा ध्यान रखा है. आपको बता दे की शिवराज सिंह चौहान खुद कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद उनका इलाज़ चिरायु अस्पताल में हो रहा था. 12 दिन रहने के बाद कल उन्हें घर में ही आइसोलेट कर दिया गया है.