Bhopal: निशांक राठौर ने सुसाइड किया या हत्या हुई? पिता को मैसेज मिला- गुस्ताख ए नबी की एक ही सजा सिर तन से जुदा

Nishank Rathore Bhopal News Update: सिवनी मालवा के रहने वाले निशांत राठौर का कटा हुआ शव भोपाल-नर्मदापुरम रेलवे ट्रैक में मिला, मृतक के मोबाइल से उसके पिता उमाशंकर राठौर को मैसेज आया- गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा

Update: 2022-07-26 07:23 GMT

Nishank Rathore Bhopal News Update: रविवार 24 जुलाई की शाम मध्य प्रदेश के सिवनी मालवा के रहने वाले B Tech स्टूडेंट निशांक राठौर का दो हिस्सों में कटा हुआ शव भोपाल-नर्मदापुरम रेवले ट्रैक में मिला। निशांक के पिता को मृतक के मोबाइल से ही उसकी इंस्टाग्राम स्टोरी का एक स्क्रीनशॉट भेजा गया जिसमे लिखा था- 'गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा' उसी शाम भोपाल रेलवे ट्रैक में निशांक की लाश मिली जहां उसकी स्कूटी और मोबाइल भी पुलिस को बरामद हुआ. 


पुलिस को पहले लगा निशांक ने सुसाइड किया है लेकिन जब निशांक के पिता और दोस्तों ने पुलिस को ''गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा'' वाले मैसेज के बारे में बताया तो सब सन्न रह गए. मृतक के पिता का कहना है कि ''मेरा बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता क्योंकि सुसाइड करने के पीछे कोई वजह ही नहीं थी, और ना ही मेरे बेटे ने मुझे 'गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा' वाला मैसेज भेजा है, मेरे बेटे को मार डाला गया है'' 

Nishank Rathore Bhopal: निशांक राठौर सिर्फ 20 साल का था वह एमपी के सिवनी मालवा का रहने वाला था जो भोपाल में रहकर ओरिएंटल कॉलेज में बीटेक पांचवे सेमेस्टर की पढाई करता था. 24 जुलाई की शाम को उसकी लाश भोपाल रेलवे ट्रैक में मिली जो ट्रेन चढ़ने के कारण दो टुकड़ों में हो गई थी. पुलिस को लगा की मामला आत्महत्या का है लेकिन अब यह केस आत्महत्या और हत्या के बीच उलझ कर रह गया है. 



निशांक राठौर की हत्या या हुई या उसने आत्महत्या की? 

Nishank Rathore Murder Case: निशांक के पिता का कहना है कि 24 जुलाई की दोपहर से ही उनकी निशांक से बात नहीं हो पा रही थी, उन्होंने ने कई बार उसे कॉल किया लेकिन, बार-बार कॉल कट किया जा रहा था, दोपहर 3 बजे से वो लापता हो गया था. इसी बीच शाम 5:44 बजे निशांक के पिता के मोबाइल में निशांक के ही फोन से मैसेज आया, जिसमे लिखा था 'राठौर साहब आपका बेटा बहुत बहादुर था ' 'गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा.' सारे हिन्दुओ से जाकर कह दो नबी की गुस्ताखी करने वालों का यही हश्र होगा' इसके बाद परिवार ने भोपाल जाकर अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई और पुलिस की सर्चिंग में शाम 6:10 पर निशांक की दो हिसों में कटी हुई लाश रेलवे ट्रैक में मिली। 


पुलिस ने डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करने के लिए उसे भोपाल एम्स भेजा, और पिता की शिकायत के बाद हत्या होने के शक में जांच शुरू कर दी. पिता का कहना है कि निशांक इस तरीके के मैसेज उन्हें नहीं भेज सकता था, वो ऐसी गतिविधियों में संलिप्त नहीं था. निशांक की हत्या हुई है और उन्ही कातिलों ने मैसेज भेजे हैं 

भोपाल पुलिस SP सचिन अतुलकर का कहना है कि मामले की जांच जारी है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा कि निशांक की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है. 

Tags:    

Similar News