BHOPAL NEWS: फिर बढ़ने लगा कोरोना, सावधान रहने की आवश्यकता, इतने मिले नए मामले
BHOPAL NEWS: भोपाल समेत मध्य प्रदेश में कोरोना (Corona) फिर बढ़ने लगा है।;
भोपाल। त्यौहारी सीजन में बजारों में बढ़ी भीड़ और लापरवाही का परिणाम कोरोना के रूप में दिखने लगा है। सरकार द्वारा पुनः लोगों को एहतियात का पालन करने की अपील की गई है। सोमवार को 10 तो वहीं मंगलवार को 11 नये मामले सामने आने के बाद चिंता बढने लगी है। इन प्रभावितों के सम्पर्क में आये लोगों के सेम्पल लिए गये हैं। साथ ही प्रशासन द्वारा दीपावली जैसे त्यौहार को देखते हुए बाजार न जाने और कोरोना गाइड लाइन का पालन कारने के लिए कहा जा रहा है। साथ यह भी कहा गया कि अगर समय रहते लोगों द्वारा एहतियात नही बरता जाता तो एक बार फिर सख्ती की जायेगी।
तीसरी लहर को रोकने करें नियमों का पालन
सरकार ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए आवश्यक है कि गाइडलाइन का पालन कड़ाई से किया जाए। फिर बाजार में भीड़ बढ़ने लगी है तो वही कोरोना के मामले भी सामने आने लगे हैं। ऐसे में कोरोना गाइडलाइन का पालन ही सबसे बड़ा बचाव है।
60 लोगों के लिए गए सैंपल
जानकारी के अनुसार मंगलवार को भोपाल में कोरोना के 11 मामले सामने आए हैं। इन 11 लोगों के संपर्क में आए 60 लोगों को चिन्हित कर उनका सैंपल लिया गया है। वहीं सोमवार को है कोरोना के 10 मामले आए थे। ऐसे में प्रशासन का कहना है कि अगर कोरोना की तीसरी लहर को रोकना है तो देश के हर नागरिक को कोरोना नियमों का पालन सख्ती के साथ करना होगा।
इन बातों रखें ध्यान
- सर्दी जुखाम वाले मरीजों से दूरी बनाकर रखें।
- घर से बाहर निकलते समय मास्क और सैनिटाइज साथ रखें।
- सामाजिक दूरी का नियमतः पालन करें।
- भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें।
- घर के बाहर से खाने पीने की चीजों को मंगाने में परहेज करें।
- घर से बाहर निकलते समय व सर्दी जुखाम होने पर मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले।
- दुकान वा बाजार में आवश्यक दूरी बना कर सामान की खरीदी करें।
- बार-बार बाजार जाने से परहेज करें।
- बच्चों का विशेष ख्याल रखें उन्हें बाजार या भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से रोके।