भोपाल: खाली पदों पर संविदाकर्मियों को किया जाएगा नियुक्त
MP Bhopal News: समिति के चेयरमैन रमेशचन्द्र शर्मा का कहना है कि जिन विभागों में पंद्रह, बीस साल की अवधि से संविदा कर्मचारी कार्यरत हैं।;
MP Bhopal News: नियमितिकरण का इंतजार कर रहे संविदा कर्मचारियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। बताया गया है कि रिटायर होने वाले कर्मचारियों के खाली पदों पर सीनियर संविदा कर्मचारियों को नियुक्त किया जा सकता है। जीएडी की राज्य कर्मचारी कल्याण समिति ने राज्य सरकार (State Government) से इस बारे में सिफारिश की गई है। सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जानकारी मंगाई गई है। समिति के चेयरमैन रमेशचन्द्र शर्मा का कहना है कि जिन विभागों में पंद्रह, बीस साल की अवधि से संविदा कर्मचारी कार्यरत हैं। उनकी जानकारी पहले से ही उपलब्ध है। गौरतलब है कि इस साल 25 हजार से ज्यादा कर्मचारी अधिकारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। अगले साढे़ तीन साल में यह आंकड़ा 2.5 लाख तक पहुंच जाएगा।
स्ंविदा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर की माने तो 5 जून 2018 को जीएडी ने संविदा कर्मचारियों के लिए नए नियम बनाए थे। इसमें संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का प्रावधान किया गया था। ज्यादातर संविदा कर्मचारी नियमित पदों के विरूद्ध कार्य कर रहे हैं। इस संबंध में चेयरमैन को डाटा दे दिया गया है।
किस विभाग में कितने संविदा कर्मचारी
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग 24 हजार, ऊर्जा विभाग 7 हजार, नेशनल हेल्थ मिशन में 16 हजार, राज्य शिक्षा केन्द्र 3008, आयुष विभाग 16 सौ, पैरामेडिकल 645, खेल एवं युवा कल्याण विभाग 12 सौ, महिला एवं बाल विकास विभाग 8 सौ, पीएचई 895, कृषि विभाग 450, तकनीकी शिक्षा 745 संविदा कर्मचारी कार्यरत हैं।