BHOPAL: CORONA पॉजिटिव निकला हत्या का आरोपी, अस्पताल से भागा, पुलिस ने जारी की फोटो...
BHOPAL: CORONA पॉजिटिव निकला हत्या का आरोपी, अस्पताल से भागा, पुलिस ने जारी की फोटो...BHOPAL : मध्यप्रदेश में भोपाल में बढ़;
BHOPAL: CORONA पॉजिटिव निकला हत्या का आरोपी, अस्पताल से भागा, पुलिस ने जारी की फोटो...
BHOPAL : मध्यप्रदेश में भोपाल में बढ़ रहे कोरोना ने हड़कंप मचा है. कोरोना की बढ़ी संख्या को देख मुख्यमंत्री भी चिंतित है. आपको बता दे की हमीदिया अस्पताल में एडमिट कोरोना मरीज आरोपी बाबू लोधी नाम का 19 साल का युवक रविवार देर रात पुलिस काे चकमा देकर फरार हो गया।SHIVRAJ ने अस्पताल में मनाया रक्षाबंधन, मंत्री भदौरिया की पत्नी और नर्स ने तिलक किया, राखी बांधी..
मिली जानकारी के मुताबिक युवक हत्या का आरोपी था जो कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. युवक ने पुलिस को चकमा देकर भाग गया. पुलिस ने बताया की युवक कोरोना संक्रमित था जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद युवक पुलिस को चमका देकर भाग निकला। भोपाल पुलिस ने आरोपी का फोटो जारी करते हुए आमजन से अपील की है कि अगर किसी भी व्यक्ति को यह शख्स दिखाई दे तो वो तत्काल भोपाल या रायसेन जिला पुलिस को सूचित करें।इंदौर के खजराना मंदिर में एक परिवार ने भगवान गणेश को चढ़ीई हीरे से जड़ी विशाल राखी
अगर किसी को यह आराेपी दिखे तो इन नंबरों पर करें संपर्क- थाना कोहेफिजा : 07552443220
- पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल : 0755-2555933, 9222677406
- पुलिस कंट्रोल रूम रायसेन : 07482-223206, 7587620842