यात्रीगण कृपया ध्यान दें! एक अक्टूबर से इन ट्रेनो का बदल जायेगा टाइम-टेबल, समय में किया जा रहा फेरबदल
Indian Raiways अपने 53 ट्रेनों के टाइम में बदलाव करने जा रही है।
भोपाल। आने वाले एक अक्टूबर से एमपी के ट्रेनों के टाइम में बदलाव किये जाने की खबर है। खबरो के मुताबिक जो टाइम टेबल तैयार किया जा रहा है उसके तहत एक अक्टूबर से 53 ट्रेनों के समय में 5 से 10 मिनट का फेरबदल होगा।
इन ट्रेनों में हो सकता है बदलाव
जानकारी के तहत श्रीधाम, समता, छत्तीसगढ़, भोपाल-जयपुर, भोपाल-प्रतापगढ़, हबीबगंज-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय में भी अधिकतम 10 मिनट का बदलाव होने की संभावना है। जबकि गोवा एक्सप्रेस, केरल, कर्नाटक एक्सप्रेस, तमिलनाडु, आंध्र, तेलंगाना, ग्वालियर इंटरसिटी, जोधपुर, दक्षिण, अमृतसर, कुशीनगर, पंजाबमेल, एलटीटी-गोरखपुर सुपर फास्ट, राप्ती सागर, चार राजधानी, दो संपर्क क्रांति समेत दोनों ओर की 53 ट्रेनों के समय में 5 से लेकर 10 मिनट तक का मामूली बदलाव होगा।
ट्रेनों को समय पर चलाने की तैयारी
रेल अधिकारियों का कहना है कि जिन ट्रेनों को प्रस्तावित समय पर चलाने की एक्सरसाइज चल रही है, उनके टाइमिंग एक अक्टूबर से स्थाई रूप से तय होंगे। माना जा रहा है कि ट्रेनों को नियमित नंबरों से चलाने से पहले सही समय पर चलाना रेलवे का लक्ष्य है। इसका मकसद भविष्य में चलने वाली प्राइवेट ट्रेनों के साथ कॉम्पिटीशन किया जा सके।