कमलनाथ के 'आइटम' बोलने के बाद इमरती देवी ने खोया आपा, कमलनाथ को कहा लुच्चा-लफंगा और शराबी...

कमलनाथ के 'आइटम' बोलने के बाद इमरती देवी ने खोया आपा, कमलनाथ को कहा लुच्चा-लफंगा और शराबी...भोपाल । मध्यप्रदेश में चल रहे 28 सीटों के उपचुनाव;

Update: 2021-02-16 06:36 GMT

कमलनाथ के 'आइटम' बोलने के बाद इमरती देवी ने खोया आपा, कमलनाथ को कहा लुच्चा-लफंगा और शराबी…

भोपाल । मध्यप्रदेश में चल रहे 28 सीटों के उपचुनाव के बीच भाजपा और कांग्रेस के बीच तेजी से भी विवाद छिड़ रहा है. दरअसल एक सभा के दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इमरती देवी को 'आइटम' कह दिया था जिसके बाद कमलनाथ के ऊपर भाजपा सहित कई बड़ी पार्टी बिफरने लगी थी।

Full View Full View

कमलनाथ के इस बयान पर शिवराज समेत भाजपा के कई बड़े नेता ने 2 घंटे का मौन धारण कर नाराजगी जताई थी। वहीं दूसरी तरफ कमलनाथ ने माफी मांगने से इंकार कर दिया था।

कमलनाथ ने कहा कि 'आइटम' कोई गलत शब्द नहीं होता और मैं इसके लिए किसी से माफी नहीं मांगूंगा।

रीवा: महिला की शिकायत पर अपर कमिश्नर कुलेश से न्यायालयीन प्रभार छिना , 21 एवं 22 अक्टूबर को निराकृत प्रकरणों पर रोक

डबरा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी ने कहा कि अगर कमलनाथ के ऊपर एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो मैं आत्महत्या कर लूंगी। भाजपा कांग्रेस के बीच चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के बीच एक बार फिर इमरती देवी का भी एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें इमरती देवी कमलनाथ को शराबी ,कबाड़ी, लुच्चा-लफंगा कह कर संबोधित कर रही हैं साथ में कह रही की इसे किसी महिला की इज़्ज़त करना नहीं आता है. हालांकि रीवा रियासत न्यूज़ पोर्टल इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

रीवा: जंगल छोड़ घरजमाई बना अजगर, देखिए पूरा वीडियो जो आपको चौका देगा..

सीधी: भाजपा सांसद के पूर्व प्रतिनिधि के घर छापा, पढ़िए पूरी खबर

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like करे

Similar News