फेसबुक से प्यार कर 750 किलोमीटर दूरी तय कर मध्यप्रदेश आई महिला, लड़का पहुंचा भोपाल तो....
फेसबुक से प्यार कर 750 किलोमीटर दूरी तय कर मध्यप्रदेश आई महिला, लड़का पहुंचा भोपाल तो....बैतूल: फेसबुक का हमारी जिंदगी में अहम रोल है. सोशल मीडिया में
फेसबुक से प्यार कर 750 किलोमीटर दूरी तय कर मध्यप्रदेश आई महिला, लड़का पहुंचा भोपाल तो….
बैतूल: फेसबुक का हमारी जिंदगी में अहम रोल है. सोशल मीडिया में रहने वाले के लिए फेसबुक अच्छा भी है और बुरा भी है. फेसबुक ने कई जोड़ो की जिंदगी सवारी भी है और कई की बर्बाद भी कर दी है. फेसबुक के जरिए कई जोड़ो का प्यार शुरू हुआ है. मामला मध्यप्रदेश के बैतूल का है जहा एक महिला उत्तरप्रदेश से 750 किलोमीटर की दूरी तय कर मध्यप्रदेश आई थी.
जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के बैतूल में रहने वाले युवक को उत्तरप्रदेश के मऊ में रहने वाली महिला से फेसबुक में प्यार हो गया. फेसबुक में दिनरात बात होने के बाद दोनों के बीच वीडियो कालिंग और फ़ोन पर घंटो बात होने लगी.
मध्यप्रदेश पुलिस ने बांछड़ा, कंजर समुदायों को मुख्यधारा के समाज से जोड़ने के लिए पहल शुरू की
लगातार बात होने के बाद दोनों ने मिलने का प्लान बनाया। लड़के से मिलने के लिए महिला 750 किलोमीटर की दूरी तय कर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंच गयी. महिला के पहुंचने के बाद जब युवक भोपाल पंहुचा तो उसे देख वो खुद चौक गया. जहा युवक ने महिला की छानबीन शुरू की और पता चला की महिला ने खुद को युवती बताया था और महिला पहले से शादी शुदा है और 3 बच्चो की माँ भी है.
महिला से जब युवक ने उसके डॉक्यूमेंट मांगे तो वो इधर-उधर की बाते करने लगी. जिसके बाद युवक का शक सही निकला और उसने महिला थाने में शिकायत कर दी और पता चला की महिला का पति उसे पीटता था जिससे वो तंग आकर युवक से शादी कर ना चाहती थी. फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है.
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like करे