CORONA मरीजों का इलाज करते-करते मध्यप्रदेश के 27 वर्षीय डॉक्टर ने गंवाई जान
भोपाल: मध्यप्रदेश में अब कोरोना कहर बन कर उबर रहा है. CORONA के बढ़ते मामले चिंतनीय है. कोरोना से मध्य प्रदेश के रहने वाले 27 साल के जूनियर रेजिंडेंट डॉक्टर जोगिन्द्र चौधरी ने जान गवां दी. इसके पहले भी कई डॉक्टरों ने जान गंवाई थी. फिलहाल डॉक्टर जोगिन्द्र की उम्र भी कम थी. डॉ. जोगिन्द्र मध्य प्रदेश के नीमच के रहने वाले थे.
मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना मरीजों का इलाज करते-करते डॉक्टर जोगिन्द्र चौधरी कोरोना संक्रमित हो गए थे. जून माह में संक्रमित होने के बाद जोगिन्द्र का इलाज़ चल रहा था. बताया जा रहा है कि पहले डॉ. जोगिन्द्र को लोकनायक जय प्रकाश हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था. यहां प्लाजमा थेरेपी के जरिए उनका इलाज किया गया. इस थेरेपी से भी उनकी हालात में कुछ सुधार नहीं हुआ. मिली जानकरी के मुताबिक 5 जुलाई से जोगिन्द्र का इलाज गंगाराम हॉस्पिटल में चल रहा था, जहां शनिवार देर रात उनका निधन हो गया.
डाक्टर्स एसोसिएशन ने जोगिन्द्र के परिवार वालों को 1 करोड़ रुपये दिए जाएं और परिवार के एक सदस्य को सरकार नौकरी भी दे. डॉक्टरों ने कहा कम उम्र में जान जाना एक बहुत ही चिंतनीय विषय है