Worlds Most Powerful Passport 2022 List: जापान का पासपोर्ट सबसे पॉवरफुल, पाक का सबसे घटिया, भारतीय पासपोर्ट की रैंक क्या है
Worlds Most Powerful Passport 2022 List: दुनियाभर के देशों के पासपोर्ट की रैंक जारी करने वाली संस्था हेलनी एंड पार्टनर्स (Helny & Partners) ने हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2022 (Henley Passport Index 2022) जारी किया है. हमेशा की तरह एक बार फिर से जापान का पासपोर्ट (Japan Passport) दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट (Worlds Most Powerful Passport 2022) रैंक हुआ है. मतलब जापान के पासपोर्ट होल्डर्स को दुनिया के 193 देशों में ट्रेवल करने के लिए किसी वीजा की जरूरत नहीं होती है. सीधा टिकट कटाओ और जहां जाना है चले जाओ वाला भौकाल है.
भारत के पासपोर्ट की क्या रैंक है
India's Passport Rank 2022: इस बार भारतीय पासपोर्ट की रैंकिंग पहले से भी कमजोर हो गई है. 199 देशों की लिस्ट में भारत का स्थान 87 वां है जबकि साल 2022 के शुरुआत में भारत के पासपोर्ट की रैंक 83 हुआ करती थी.
भारतीय पासपोर्ट से कितने देशों में फ्री वीजा ट्रैवेल कर सकते हैं
In how many countries can I travel for free visa with Indian passport: भारतीय नागरिक दुनिया के 60 देशों में बिना वीजा के मतलब Visa Free Travel कर सकते हैं.
दुनिया के सबसे ताकतकवर पासपोर्ट वाले देशों की लिस्ट 2022
Worlds Most Powerful Passport 2022 List:
#1. जापान- 193 देशों में फ्री वीजा पासपोर्ट ट्रैवेल
#2. सिंगापोर/साऊथ कोरिया- 192 देशों में वीजा फ्री ट्रैवेल
#3. जर्मनी, स्पेन- 190 देशों में फ्री वीजा ट्रैवेल
#4. फ़िनलैंड, इटली, लक्जमबर्ग- 189 देशों में फ्री वीजा ट्रैवल
#5. ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, नीदरलैंड्स, स्वीडेन- 188 देशों में फ्री वीजा ट्रैवेल
#6. फ़्रांस, आयरलैंड, पुर्तगाल, UK- 187 देशों में फ्री वीजा ट्रैवेल
#7. बेल्जियम, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, स्विट्ज़रलैंड, USA- 186 देशों में फ्री वीजा ट्रैवेल
#8. ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ग्रीस, चेक रिपब्लिक, माल्टा- 185 देशों में फ्री ट्रैवेल
#9. हंगरी- 183 देशों में फ्री ट्रैवेल
#10. लिथुआनिया, पोलैंड, स्कोवाकिया- 182 देशन में फ्री ट्रैवल
Worlds Worst Passport 2022 List:
#105. नार्थ कोरिया- 40 देशों में फ्री वीजा ट्रैवेल
#106. नेपाल, फिलिस्तीन- 38 देशों में फ्री वीजा ट्रैवेल
#107. सोमालिया- 30 देशों में फ्री वीजा ट्रैवल
#108. यमन- 34 देशों में फ्री वीजा ट्रैवल
#109. पाकिस्तान- 32 देशों में फ्री वीजा ट्रैवेल
#110. सीरिया- 30 देशों में फ्री वीजा ट्रैवेल
#111. इराक- 29 देशों में फ्री वीजा ट्रैवल
#112. अफ़ग़ानिस्तान- 27 देशों में फ्री वीजा ट्रैवल
भारतीय पासपोर्ट Vs पाकिस्तानी पासपोर्ट रैंक 2022
Indian Passport Vs Pakistani Passport Rank 2022:
भारत के पासपोर्ट की रैंक 87 नंबर पर है जिसकी मदद से आप 60 देशों में वीजा फ्री ट्रैवेल कर सकते हैं और पाकिस्तान का पासपोर्ट पीछे से चौथे नंबर का टॉपर है और आगे से 109 नंबर पर आता है जहां पाकिस्तानी नागरिक सिर्फ 32 देशों में फ्री ट्रैवल कर सकते हैं. सबसे घटिया पासपोर्ट के मामले में पाकिस्तान की रैंक 4th है.