डोनाल्ड ट्रंप के साथ क्या हो रहा? 4 अप्रैल को सरेंडर करेंगे, क्रिमिनल केस चलेगा, कहा- ये बाइडेन को भारी पड़ेगा
What is happening with Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मुश्किलों में हैं. अमेरिकी सरकार उनके पीछे पड़ी हुई है. Donald Trump के खिलाफ क्रिमिनल केस लगा है और USA के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी पूर्व राष्ट्रपति पर Criminal Case लगाया जा रहा है. ट्रंप और उनके समर्थकों का कहना है कि जो बाइडेन (Joe Biden) राजनैतिक बदला लेने के लिए ऐसा कर रहे हैं. बता दें कि 4 अप्रैल को डोनाल्ड ट्रंप सरेंडर करने वाले हैं, उन्होंने इसकी घोषणा करते हुए कहा है- ये बाइडेन को भारी पड़ने वाला है.
डोनाल्ड ट्रंप ने क्या किया?
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ क्रिमिनल केस चलेगा, न्यूयॉर्क की मैनहैटन ग्रैंड जूरी ने गुरुवार को उन पर मुकदमा चलाने का फैसला किया है. दरअसल मामला ट्रंप के अफेयर से जुड़ा है. 2016 में राष्ट्रपति चुनाव से पहले ट्रंप का पोर्न स्टार के साथ अफेयर चलने का आरोप है. यह भी दावा किया गया है कि ट्रंप ने चुप रहने के लिए पोर्न स्टार को पैसे दिए थे.
ट्रम्प पर आरोप लगे की उनका पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ अफेयर है और इस अफेयर को छुपाने के लिए डेनियल को पैसे दिए गए।
डेनियल्स ने कहा था- ट्रम्प के पूर्व वकील माइकल कोहेन ने मुझे 2016 में चुनाव से ठीक पहले चुप रहने के लिए 1 लाख 30 हजार डॉलर (करीब 1 करोड़ 7 लाख रुपए) दिए थे
इस मामले में ट्रंप का कहना है कि- मुझपर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं. न्यूयोर्क में इसकी निष्पक्ष सुनवाई नहीं हो सकती। मैं अमेरकी जनता के साथ हूं इसी लिए मुझे फंसाया जा रहा है. मेरे साथ जो भी हो रहा है उसका परिणाम जो बाइडेन को भारी पड़ेगा। अमेरिकी जनता सब जानती है, कट्टरपंथी और वामपंथी डेमोक्रेट क्या कर रहे हैं. हर कोई इसे देख रहा है.
अगला राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे ट्रंप
अमेरिका में 2024 में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं, ट्रंप ने पिछले चुनाव में हारने के बाद ही कह दिया था कि वो अगली बार वापस राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे। लेकिन उनपर लगाए जा रहे क्रिमिनल केस के चलते हो सकता है कि उनकी पार्टी उन्हें राष्ट्रपति चुनाव के लिए सामने न खड़ा करे