विश्व

हैलोवीन क्या है जिसमे लोग भूत बनकर मस्ती करते हैं?

हैलोवीन क्या है जिसमे लोग भूत बनकर मस्ती करते हैं?
x
What is Halloween In Hindi: अंग्रेज लोग एक भुतहा त्यौहार मनाते हैं जिसमे बच्चों से लेकर बुजुर्ग सभी भुत, चुड़ैल और प्रेत बनकरघर-घर टॉफी चॉकलेट मांगने जाते हैं

History Of Halloween: अपने देखा होगा अंग्रेज लोग साल में एक बार भुतहा त्यौहार मनाते हैं, जिसमे सभी लोग भूत-प्रेत-चुड़ैल और ज़ॉम्बी का लिवाज़ रखकर खूब मस्ती करते हैं और बच्चे भी भुतही कॉस्ट्यूम पहनकर घर-घर चॉकलेट मांगने के लिए जाते हैं. आजकल Bollywood के हाई-प्रोफ़ाइल सेलेब्रिटीज भी हैलोवीन सेलिब्रेट करने लगे हैं जबकि यह इंडिया का त्यौहार है ही नहीं। दिवाली-होली में ज्ञान देने वाले सेलेब्स हैलोवीन ऐसे मनाते हैं जैसे सानफ्रांसिस्को को पैदा हुए हों.



खैर अपन बात करेंगे हैलोवीन त्यौहार की, हैलोवीन क्या है, हैलोवीन क्यों मनाते हैं, हैलीवीन कैसे मनाया जाता है, हैलोवीन कब से मनाया जाता है और हैलोवीन का इतिहास।

हैलोवीन क्या है

What Is Helloween: हैलोवीन नाईट 31 अक्टूबर को मनाई जाती है, जहां बच्चे और जवान लोग भूतिया कॉस्ट्यूम पहनकर अपने दोस्तों और पड़ोसियों के घर में जाकर कैंडी मांगते हैं.


हैलोवीन क्यों मनाया जाता है

Why Halloween Is Celebrated: ये बात आज से 2000 साल पुरानी है, तब 1 नवंबर को हैलोवीन मनाया जाता था. अंग्रेज लोग 1 नवंबर को नया वर्ष मनाते थे और मानते थे कि नए साल के एक दिन पहले जितने भी भूत-प्रेत, पिशाच और परियां होती हैं वो इंसानों के बीच आकर मिलती हैं। पहले इसे Hallows Eve कहा जाता था बाद में यह Halloween कहलाने लगा

हैलोवीन किस देश में मनाया जाता है

In Which Country Halloween Is Celebrated: प्रमुख रूप से यह पर्व USA का है लेकिन अब कई पश्चिमी देशों में मनाया जाता है. अमेरिका में भूत-प्रेत वाले कपड़े पहनकर टॉफी मांगने वाले कल्चर की शुरआत 1920 से हुई थी. लेकिन इस त्यौहार की जड़ें स्कॉटिश और आयरिश हैं.


भारत में हैलोवीन क्यों मनाया जाता है


Why Halloween Is Celebrated In India: भारत से इन पर्व का कोई लेना देना नहीं था, मगर हॉलीवुड की कॉपी करते करते बॉलीवुड ने उनके ट्रेडिशन को भी चुरा लिया। अब Bollywood सेलेब्रिटीज को दिवाली-होली में अपना ज्ञान देते हैं वो पश्चिमी त्यौहार को मजे से सेलिब्रेट करते हैं.


Next Story