पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के साथ क्या खेल हुआ? आज कैबिनेट सहित इस्तीफा देंगे
What happened to Pakistani PM Imran Khan: पाकिस्तान के इतिहास में आज तक कोई भी प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया, इमरान खान भी अपना कार्यकाल पूरा करने से ठीक एक साल पहले पीएम पद से बेदखल कर दिए गए. 8 अप्रैल को इमरान खान अपने कैबिनट सदस्यों के साथ इस्तीफा देंगे और पाकिस्तानी अवाम को बतौर पीएम आखिरी सन्देश देंगे।
शुक्रवार दोपहर 2 बजे पाकिस्तान में कैबिनेट मीटिंग होनी है इसके बाद शाम को इमरान एक बार फिर से अपने मुल्क के लोगों को सम्बोधित करेंगे। पाकिस्तानी आर्मी के साथ विपक्ष इमरान को पीएम की कुर्सी में नहीं देखना चाहता है लेकिन पाक की जनता इमरान को ही पीएम के रूप में रखना चाहती है।
PTI ने कहा इमरान बड़ी घोषणा करेंगे
इमरान खान की पार्टी PTI का कहना है कि अपने सम्बोधन में इमरान खान आज अपने लोगों के लिए सम्बोधन के वक़्त बड़ा एलान करने वाले हैं. इमरान खान ने कहा है कि वो अपने मुल्क को निराश नहीं करेंगे।
इमरान खान पाकिस्तान के पीएम पद से कैसे हटाए गए
पूरा खेल बहुमत का है जो इमरान के पास नहीं है. इमरान खान के पार्टी के ही सांसदों ने अपने पीएम के खिलाफ बगावत कर दी. इसके बाद विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। इमरान को सत्ता में बने रहने के लिए 172 सांसदों का समर्थन जरूरी था, लेकिन सिर्फ 142 सांसद ही उनके साथ थे. जबकि इससे ज़्यादा बहुमत विपक्षी पार्टी के पास था. विपक्ष के पास 199 सांसदों का समर्थन था.
कायदे से बहुमत साबित न कर पाने के बाद भी इमरान को अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए सत्ता छोड़ देनी थी. लेकिन इमरान ने यहां दिमाग दौड़या और राष्ट्रपति सहित पाकिस्तानी सदन के स्पीकर से मिलकर अविश्वास प्रस्ताव को ख़ारिज करवा दिया और संसद को ही भंग करवा दिया। इमरान को लगा ऐसा करने से वह बच जाएंगे।
लेकिन विपक्ष अविष्वाद प्रस्ताव ख़ारिज होने और संसद को भंग करने के मामले को सुप्रीम कोर्ट लेकर चली गई. 4 दिन तक सुनवाई चली और सुप्रीम कोर्ट ने अपना अंतिम फैसला सुनाते हुए कहा- अविश्वास प्रस्ताव ख़ारिज करने और संसद को भंग करना गैरकानूनी था. प्रधानमंत्री इमरान खान के पास ऐसा अधिकार नहीं है कि वह राष्ट्रपति से संसद भंग करने के लिए कहें।
पाकिस्तान में अब क्या होगा
इमरान खान के इस्तीफा देने के बाद 90 दिनों के पश्चात् फिर से चुनाव होंगे और पाकिस्तान की जनता अपने नए प्रधानमंत्री को चुनेगी