अटलांटिक महासागर में Tourist Submarine 'Titan' दो दिन से लापता! ब्रिटिश अरबपति सहित 5 लोग सवार थे, टाइनेटिक का मलवा देखने गए थे
Tourist Submarine 'Titan' missing for two days in Atlantic Ocean: टाइटैनिक जहाज के मलबे को दिखाने के लिए अटलांटिक महासागर (Atlantic Ocean) की गहराई में ले जाने वाली टूरिस्ट पनडुब्बी 'टाइटेन' लापता हो गई. Titan Submarine में ब्रिटिश अरबपति हामिश हार्डिंग (British billionaire Hamish Harding) समेत 5 लोग मौजूद थे. बीते दो दिन से इस टूरिस्ट पनडुब्बी का कोई पता नहीं चल पाया है. इसमें सिर्फ 96 घंटे की ऑक्सीजन है और 50 घंटे बीत चुके हैं.
The small tourist #submarine TITAN operated by @OceanGateExped itions is missing with 5 persons aboard during a dive to view the TITANIC shipwreck. OceanGate has been running the tours since 2021 at $250K per person https://t.co/l0XmjII86d pic.twitter.com/9wiADBDJnk
— Chris Cavas (@CavasShips) June 19, 2023
The Guardian की रिपोर्ट के अनुसार Titan Submarine की तलाश करने के लिए अमेरिका और कनाडा के जहाज और प्लेन्स अटलांटिक महासागर में भेजे गए हैं. 18 जून की दोपहर को अटलांटिक महासागर में उतरने के डेढ़ घंटे बाद रेडार से गायब हो गई. अमेरिका के कोस्ट गार्ड का कहना है कि 'पनडुब्बी को ढूढ़ने और लोगों की जान बचाने के लिए हमारे पास 70 से लेकर 92 घंटे का समय है.
Missing Titanic group: What we know about the ‘Titan’ submarine.
— Suzie S (@suziesuchi) June 19, 2023
A tourist submarine visiting the Titanic wreckage is missing
The tour's website says the expedition hoped to study the ship's decay
Tickets for the 5-person submarine cost $250,000 a seat https://t.co/DmsFEK46x0
टाइटेनिक दिखाने गई पनडुब्बी गायब
दो दिन से टूरिस्ट पनडुब्बी टाइटेन का कोई पता नहीं चल पाया है. ना तो रेडर में वह दिखाई दे रही है और ना ही सबमरीन के अंदर बैठे यात्रियों का किसी से संपर्क हो पाया है. अमेरिका और कनाडा की रेस्क्यू टीम 900 मील यानी 1450 किमी समुद्री क्षेत्र में गायब हुई पनडुब्बी का पता लगा रहे हैं.