विश्व

लॉटरी में 2 करोड़ जीता शख्स, पैसे के लिए दो देशों का पैदल किया सफर, जानिए आगे क्या हुआ?

लॉटरी में 2 करोड़ जीता शख्स, पैसे के लिए दो देशों का पैदल किया सफर, जानिए आगे क्या हुआ?
x
लॉटरी में 2 करोड़ जीता शख्स, पैसे के लिए दो देशों का पैदल किया सफर, जानिए आगे क्या हुआ? The person won 2 crores in the lottery, traveled two countries on foot for money.

रीवा रियासत, नई दिल्ली: किस्मत पर आधारित लॉटरी के लिए हर कोई प्रयास करता है लेकिन कम ही लोगो की लॉटरी लग पाती है। लॉटरी के लिए अल्जीरिया का सख्स किस्मत से धनी रहा और उसे दो करोड़ की लॉटरी भी लगी लेकिन सिस्टम के चलते वह महज दर-दर की ठोकर खा रहा है।

ऐसे लगी लॉटरी

मीडिया खबरों के तहत अल्जीरिया के एक शख्स ने बेल्जियम में स्क्रैच कार्ड खरीदा। जिसमें उसकी दो करोड़ की लॉटरी लग गई। वो काफी खुश था, क्योकि उसके सपना की चाभी जो लॉटरी के रूप में लग चुकी थी। तो काफी प्रयास के बाद भी उसे पैसे नही मिल पा रहे और वह अब मायूष है।

नहीं था बैंक अकाउंट

उसकी जो लॉटरी लगी थी वह बेल्जियम की थी और वह आपनी लॉटरी की टिकट को लेकर किसी तरह से लॉटरी दफ्तर में लेकर पहुचा और उसे दिखाया, लेकिन कंपनी ने उसे पैसा देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उसके पास वहां का बैंक अकाउंट नहीं हैं।

दोस्त भी बुरा फसा

लॉटरी कंपनी ने जब खाते की बात की तो वह अपना खाता खुलवाने के लिए बैंक पंहुचा, लेकिन उसके पास स्थानिय दस्तावेज नही होने के कारण बैंक से भी मायूष लौटना पड़ा तब वह अपनी जगह पर अपने एक दोस्त को लॉटरी लाने के लिए भेजा, जिसके पास सारे दस्तावेद मौजूद थे। दूसरा आदमी लॉटरी टिकट लेकर ब्रुसेल्स में लॉटरी के हेडक्वार्टर पहुंचा तो लॉटरी चोरी के आरोप फस गया।

हालांकि लॉटरी (Lottery) विजेता ने सारी सच्चाई बताकर उसे छुड़ा लिया, लेकिन उसका लॉटरी वाला कार्ड कोर्ट में जमा हो गया था। कोर्ट में लॉटरी कंपनी ने साफ कहा कि जब तक वो शख्स स्थानीय पते से नया खाता नहीं खुलवा लेता, वो पैसे नहीं दे सकते हैं।

पैदल कर रहा सफर

मीडिया रिपोर्ट के तहत शख्स अल्जीरिया (Algeria) का रहने वाला है। वहां से वह स्पेन पहुंचा और फिर पैदल ही फ्रांस गया। फिर वहां से पैदल बेल्जियम पहुंचा। उसको उम्मीद थी कि ये इनाम की राशि, उसकी किस्मत बदल देगी, लेकिन वो भी बैंक अकाउंट नहीं होने की वजह से उसे नहीं मिल पा रही है।

Next Story