पाकिस्तान के आतंकवाद निरोधी विभाग में आतंकी हमला! 12 पुलिसकर्मियों की मौत
Terrorist attack in Pakistan's Counter Terrorism Department: पाकिस्तान में जिस विभाग का काम आतंकियों को रोकना है वे खुद आतंकवाद का शिकार हो गए. पाकिस्तान के काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (Counter Terrorism Department) में सोमवार की रात आत्मघाती हमला हुआ. इस आतंकी हमले में 12 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि 40 से अधिक घायल हो गए
घटना पाकिस्तान के कबाल शहर में मौजूद Counter Terrorism Department की है. सोमवार की रात यहां आतंकी घुसे जो आत्मघाती हथियारों से लैस थे. इसके बाद तेज धमाका हुआ जिससे पुलिस स्टेशन की छत भी गिर गई. इस हमले के बाद खैबर पख्तूनख्वा में हाई अलर्ट है।
Official word from Pakistani authorities on Swat Police Station blast casualties remains at 12 killed and 45 injured. Local media however says casualties are much higher. Three buildings of Swat CTD Police Station collapsed after twin blasts. No terror group has claimed… pic.twitter.com/7D49W6lc3d
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) April 24, 2023
तीन इमारतें ध्वस्त हो गईं
पाकिस्तानी पुलिस अधिकारी के अनुसार आतंकियों द्वारा किया गया विस्फोट इतना भयानक था कि धमाके से तीन इमारतें ध्वस्त हो गईं. स्टेशन में हर तरफ आग फ़ैल गई. कई पुलिसकर्मी झुलसने से मर गए. लेकिन एक दूसरे अधिकारी का दावा है कि यह कोई आतंकी हमला नहीं है बल्कि लापरवाही का नतीजा है. धमाका स्टेशन के उस हिस्से में हुआ है जहां हथियार और बारूद रखे हुए थे.
इस हमले के बाद पाकी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने संवेदना व्यक्त की है. पाक के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने रिपोर्ट मांगी है. अबतक यही क्लियर नहीं हो पाया है कि यह आत्मघाती आतंकी हमला था या किसी की लापरवाही के चलते विस्फोट हुआ है.